IPL 2025

दिल्ली के साउथ ब्लॉक में भारतीय सेना की 4 यूनिट को किया गया सम्मानित, उपसेना प्रमुख ने भव्य समारोह में दिया सम्मान

लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने परिचालन तैयारियों और राष्ट्रीय सुरक्षा में उनके योगदान के लिए सम्मानित इकाइयों की सराहना की. उन्होंने तेजी से विकसित हो रहे सुरक्षा वातावरण में नवाचार, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी नजरिए की लगातार आवश्यकता पर जोर दिया.

Imran Khan claims
Social Media

देश की राजधानी दिल्ली के साउथ ब्लॉक में आज (7 अप्रैल 2025 सोमवार) को एक भव्य समारोह में भारतीय सेना के उप प्रमुख (VCOAS), लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने भारतीय सेना की चार प्रतिष्ठित इकाइयों को 'VCOAS यूनिट सिटेशन' से सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में इन यूनिट की बहादुरी और योगदान को मान्यता दी गई.

इस समारोह के दौरान, लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने इन यूनिटों की विशिष्टता की सराहना की और उनके शानदार पेशेवर कौशल, संजीवनी और राष्ट्र की सुरक्षा में योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. VCOAS यूनिट सिटेशन का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि यह सेवा के उत्कृष्टता, ऑपरेशनल दक्षता और भारतीय सेना के मूल मिशन में योगदान को मान्यता देता है.

समारोह में विशेष संबोधन

लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने अपने संबोधन में पुरस्कार प्राप्त इकाइयों की सराहना की, विशेष रूप से उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा और ऑपरेशनल तैयारियों में योगदान के लिए. उन्होंने सुरक्षा के तेजी से बदलते माहौल में नवाचार, अनुकूलता और भविष्य की दिशा की आवश्यकता पर भी मजबूती दी. उनके संबोधन ने सेना के जवानों को प्रेरित किया और उनके कामों की अहमियत को रेखांकित किया।.

समारोह का समापन और सम्मान की पुष्टि

वहीं, समारोह के समापन में पुरस्कार प्राप्त इकाइयों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समूह फोटो लिया गया है. यह सम्मान भारतीय सेना के अद्वितीय पेशेवर कौशल और उसके कर्मियों की अनकही वीरता का प्रतीक है, जो देश की सुरक्षा में हमेशा तत्पर रहते हैं.

India Daily