menu-icon
India Daily

'झूठ कुछ समय के लिए सच ढक सकता है लेकिन...', ओडिशा विधानसभा में बोले नवीन पटनायक

ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि “झूठ कुछ समय के लिए सच को ढक सकता है, लेकिन हमेशा के लिए नहीं.”

auth-image
Edited By: Garima Singh
 Naveen Patnaik in odisha assembly
Courtesy: x

Naveen Patnaik: ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि “झूठ कुछ समय के लिए सच को ढक सकता है, लेकिन हमेशा के लिए नहीं.” उन्होंने यह बात स्थानीय टेलीविजन चैनल 'नंदीघोष टीवी' के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.

नवीन पटनायक ने अपने संबोधन में कहा, “मीडिया को सच्चाई का प्रकाश स्तंभ बनना चाहिए और दबावों व चुनौतियों के बावजूद आम आदमी की सफलताओं और दुश्वारियों को उजागर करना चाहिए.” उन्होंने जोर देकर कहा कि वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका केवल खबरें दिखाने तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि उसे सत्यता और निष्पक्षता के साथ काम करना चाहिए.

सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर सावधान रहने की अपील

नवीन पटनायक ने युवाओं के बीच सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता का जिक्र करते हुए इसके दुरुपयोग को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, “हमें गलत सूचना और फर्जी खबरें फैलाने को लेकर सोशल मीडिया के दुरुपयोग से सतर्क रहना चाहिए.” उनका मानना है कि सोशल मीडिया को सकारात्मकता और सही जानकारी के प्रसार का साधन बनाना चाहिए, न कि गलत सूचनाओं का.

मुख्यधारा के मीडिया के लिए चुनौतियां और अवसर

वर्ष 2000 से 2024 तक ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे पटनायक ने कहा कि मुख्यधारा के मीडिया को उभरती प्रौद्योगिकी, विशेष रूप से कृत्रिम मेधा (एआई) के कारण उत्पन्न हो रही चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा, “तथ्यों की जांच करने, बेजुबानों की आवाज बनने और हमारे महान देश के सामाजिक-लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करने की जिम्मेदारी मुख्यधारा के मीडिया की है.”

'नंदीघोष टीवी' से जुड़ी भावनाएं और भविष्य की भूमिका

नवीन पटनायक ने निजी टेलीविजन चैनल 'नंदीघोष' का उल्लेख करते हुए बताया कि इस नाम का भगवान जगन्नाथ के लाखों भक्तों के साथ गहरा भावनात्मक जुड़ाव है. उन्होंने कहा, “भगवान जगन्नाथ के रथ को 'नंदीघोष' के नाम से जाना जाता है, जो ओडिशा की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है.” उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘नंदीघोष टीवी’ लोगों की आवाज बनेगा और ओडिशा की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

नवीन पटनायक के भाषण का मुख्य संदेश यह था कि झूठ कभी भी हमेशा के लिए सच को नहीं ढक सकता. उन्होंने मीडिया को सच्चाई का वाहक बनने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने की अपील की. साथ ही, उन्होंने आधुनिक प्रौद्योगिकी के युग में मीडिया की बदलती भूमिका पर भी जोर दिया.