अंबाला के लेटर बम से देश में बवाल, इन राज्यों में ब्लास्ट की धमकी; निशाने पर मंदिर और स्टेशन
Letter Bomb In Ambala: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के अभी कुछ ही दिन नहीं बीते की इस बीच अब आतंकियों ने हरियाणा में दस्तक दे दी है. अंबाला रेलवे स्टेशन में मिले एक लेटर में स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसमें आतंकियों ने अपने जिहादी साथियों के मौत का बदला लेने की बात कही है. लेटर में जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आतंकी वारदातों करने की बात कही गई है.
Letter Bomb In Ambala: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद अब आतंकी हरियाणा में एक्टिव हो गए हैं. हरियाणा के अंबाला रेलवे स्टेशन को बन से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी एक लेटर के जरिए दी गई है. इसमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की बात कही गई है. इसके साथ ही इसमें प्रमुख मंदिरों और रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है. हालांकि, लेटर के बाद पुलिस और जांच एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं. इस लेटर के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.
अंबाला में मिले लेटर में जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल प्रदेश का जिक्र किया गया है. जानकारी के अनुसार, इसमें पंजाब के गोल्डन टेंपल के अलावा वैष्णो देवी मंदिर और अमरनाथ यात्रा के निशाने पर होने की बात कही जा रही है. अंबाला के अलावा जम्मू-कश्मीर के कई रेलवे स्टेशन के साथ ही देश के कुछ अन्य रेलवे स्टेशनों में ब्लास्ट की बात कही गई है.
क्या लिखा है लेटर में?
अंबाला में मिले पत्र में लिखा है 'हे खुदा माफ कर दे. हम जम्मू-कश्मीर में अपने जिहादियों की मौत का बदला लेंगे. हम ठीक 21 जून को जम्मू रेलवे स्टेशन कठुआ, पठानकोट ब्यास, भटिंडा को बम से उड़ा देंगे. 23 जून को कटरा वैष्णो देवी, अमरनाथ मंदिर, श्रीनगर (लाल चौक), अमृतसर (स्वर्ण मंदिर) और हिमाचल के मंदिरों को बम से उड़ा देंगे. इस बार जम्मू-कश्मीर और पंजाब को लाल कर देंगे. तभी खुदा माफ करेगा.'
लश्कर-ए-तैयबा का पत्र
इस लेटर में लश्कर-ए-तैयबा का नाम लिखा हुआ है. इसे इसके एरिया कमांडर कुला नूर अहमद के नाम जारी किया गया है. आशंका है कि ये लेटर कुला नूर अहमद ने ही भिजवाया हो. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेटर मिलने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं. फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां इस लेटर की जांच-पड़ताल कर रही है. इसके अलावा अंबाला रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.
पहले भी मिले हैं लेटर
हरियाणा के पंजाब में इस तरह के लेटर मिलने की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के लेटर बम मिलते रहे हैं. पिछले साल 26 अक्टूबर को जगधारी रेलवे स्टेशन पर इसी तरह का धमकी भरा लेटर मिला था. इसमें अंबाला सहित पांच स्टेशनों को बउड़ाने की धमकी दी गई थी. इस पत्र को भी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से भेजा गया था.