नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लाल किले में धार्मिक लीला समिति की ओर से आयोजित दशहरा उत्सव में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान राम के सिद्धांत समाज में व्याप्त विभिन्न बुराइयों से लड़ने के लिए समाधान प्रदान कर सकते हैं. आज भी हम बहुत सारी बुराइयों का सामना कर रहे हैं. भ्रष्टाचार से लेकर आतंकवाद तक बहुत सारी बुराईयां हमारे सामने हैं. ऐसे में भगवान राम के सिद्धांत हमें इन बुराइयों से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने में मदद कर सकते हैं.
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu says, " ...Today also we are facing so many evils, from corruption to terrorism, so many evil things are there in front of us. Lord Ram's ideologies can help us to deal with these challenges..." pic.twitter.com/MBTJJgeyuj
— ANI (@ANI) October 24, 2023
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सामाजिक बुराइयों पर विजय पाने के लिए सामूहिक एकता की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा “जिस तरह भगवान राम ने बुराई को हराने के लिए सभी की मदद ली थी. हम भी एकजुट होकर अपने समाज में रावणों को हरा सकते हैं. हमारे समाज में हर कोई महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, चाहे वह किसान हो या सीमाओं की रक्षा करने वाला सैनिक हो. वैज्ञानिक और राजनेता सभी समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं”
विजयादशमी के मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा “देश की जनता भगवान राम की मर्यादा को जानती है और देश की सीमाओं की रक्षा कैसे करनी है ये भी जानती है. आज हम भाग्यशाली हैं कि हम भगवान राम का सबसे भव्य मंदिर बनते देख पा रहे हैं. अयोध्या में अगली रामनवमी पर रामलला के मंदिर में गूंजने वाला हर सुर पूरी दुनिया में खुशी लाएगा. राम मंदिर में भगवान राम के निवास करने के लिए लिए अब कुछ ही महीने बचे हैं. अयोध्या की अगली रामनवमी पर रामलला के मंदिर में गूंजने वाला हर स्वर, पूरे विश्व को हर्षित करने वाला होगा.”
यह भी पढ़ें: 'हम श्रीराम की मर्यादा और सीमाओं की रक्षा दोनों जानते..', रावण दहन कार्यक्रम में बोले PM मोदी