'कांग्रेस छोड़ने दो, ये हमारा आखिरी मैसेज है', बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी

बजरंग पूनिया को रविवार को एक विदेशी नंबर से मैसेज आया. शख्स ने बजरंग पूनिया को मैसेज में कांग्रेस पार्टी को छोड़ देने के लिए कहा है. मैसेज में लिखा गया कि 'तुम कांग्रेस छोड़ दो, वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नहीं होगा.'

Social Medai
India Daily Live

रेसलर बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें व्हॉट्स एप पर धमकी भरे मैसेज मिले हैं. बजरंग पूनिया ने इसकी शिकायत सोनीपत के बहालगढ़ थाने में कर दी है. बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट दो दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक बजरंग पूनिया को रविवार को एक विदेशी नंबर से मैसेज आया. शख्स ने बजरंग पूनिया को मैसेज में कांग्रेस पार्टी को छोड़ देने के लिए कहा है. मैसेज में लिखा गया कि 'तुम कांग्रेस छोड़ दो, वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नहीं होगा. ये हमारा आखिरी संदेश.' पहलवान बजरंग पूनिया ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी जॉइन की है. उन्हें कांग्रेस पार्टी ने किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनाया है. 

पुलिस ने शुरू की जांच

धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद बजरंग पूनिया पुलिस स्टेशन शिकायत करने पहुंचे. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने कहा कि बजरंग पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्हें बाहर के नंबर से मैसेज प्राप्त हुआ है. उनकी शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. 

बजरंग पूनिया को नहीं मिला टिकट

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने हरियाणा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की सदस्यता ली है. बजरंग पूनिया को विधानसभा का टिकट नहीं दिया है, जबकि विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा की जुलाना सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. सदस्यता लेने से पहले दोनों पहलवान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होना है जबकि चुनावी नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.