Champions Trophy 2025

'अगर जीतना है तो कांग्रेस में छंटनी करनी होगी, बीजेपी के लिए काम करने वाले नेताओं को हटना होगा', गुजरात में बरसे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि जब तक हम अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं कर लेते तब तक हमें लोगों से यह भी नहीं कहना चाहिए कि हमें जिताओ. मैं आपको गारंटी देता हूं जिस दिन हम यह कर लेंगे उस दिन गुजरात के लोग कांग्रेस को अपना समर्थन दे देंगे.

गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर गए राहुल गांधी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर जमकर हमला बोला. शनिवार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उन नेताओं को बाहर करने की जरूरत है जो भाजपा के लिए काम रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा, 'गुजरात कांग्रेस के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं में दो तरह के लोग हैं, एक वो जो लोगों के प्रति ईमानदार हैं, उनके लिए लड़ते हैं, उनका सम्मान करते हैं और अपने दिन में कांग्रेस की विचारधारा रखते हैं. वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी लोग हैं तो लोगों से कटे हुए हैं और उनसे दूर बैठते हैं, उनका सम्मान नहीं करते, उनमें से आधे तो बीजेपी के साथ हैं.'

उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग कांग्रेस को तब तक वोट नहीं करेंगे जब तक वह अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं कर लेती. राहुल ने कहा कि गुजरात के लोग नई उम्मीद तलाश रहे हैं क्योंकि भाजपा के तीन दशक के शासन में उन्हें जो उम्मीद दिखाई गई वह फेल हो चुकी है.

हमें लोगों से यह भी नहीं कहना चाहिए कि हमें जिताओ
राहुल गांधी ने कहा कि जब तक हम अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं कर लेते तब तक हमें लोगों से यह भी नहीं कहना चाहिए कि हमें जिताओ. मैं आपको गारंटी देता हूं जिस दिन हम यह कर लेंगे उस दिन गुजरात के लोग कांग्रेस को अपना समर्थन दे देंगे.

उन्होंने कहा कि आज गुजरात के किसान, छोटे और मझौले व्यवसाय, उद्योग संकट में हैं, वह एक नया दृष्टिकोण चाहते हैं. कांग्रेस उन्हें नया विजन दे सकती है लेकिन पहले हमें अपने संगठन को मजबूत करना होगा.

हमें जीतने के लिए केवल 5% वृद्धि की जरूरत
राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में विपक्ष का वोट शेयर 40% है और हमें जीतने के लिए केवल 5% वोट शेयर और चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने तेलंगाना में 22% वोट शेयर बढ़ाया है. यहां भी यह किया जा सकता है लेकिन पार्टी के अंदर छंटनी के बिना ऐसा संभव नहीं.