menu-icon
India Daily

'लोकसभा स्पीकर ने मुझे बोलने का मौका नहीं दिया भाग गए', राहुल गांधी ने ओम बिरला पर लगाए गंभीर आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि स्पीकर का व्यवहार असंवैधानिक था और इसे "संसद चलाने का तरीका" नहीं बताया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब भी उन्होंने अपने भाषण के दौरान गंभीर मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की, तो उनकी आवाज को दबा दिया गया

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और कांग्रेस नेता राहुल गांधी
Courtesy: Social Media

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अपनी बात ना रखने को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में लोकसभा स्पीकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि उन्हें लोकसभा में बोलने की अनुमति नहीं दी गई और जब उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे को उठाने की कोशिश की, तो स्पीकर "बस भाग गए". राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जब भी उन्होंने संसद में महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा करने की कोशिश की, तो उनके माइक को म्यूट कर दिया गया.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद भवन के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "यह एक परंपरा है कि विपक्ष के नेता को बोलने का मौका दिया जाता है. मैंने स्पीकर से अनुरोध किया कि मुझे बोलने दिया जाए, लेकिन उन्होंने बस 'भाग' जाने का फैसला लिया. ऐसे संसद नहीं चलती. स्पीकर ने मुझसे बातचीत किए बिना हाउस को स्थगित कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि स्पीकर ने उनके बारे में बिना किसी प्रमाण के कुछ कहा और फिर हाउस को स्थगित कर दिया.

स्पीकर पर राहुल गांधी ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि स्पीकर का व्यवहार असंवैधानिक था और इसे "संसद चलाने का तरीका" नहीं बताया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब भी उन्होंने अपने भाषण के दौरान गंभीर मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की, तो उनकी आवाज को दबा दिया गया. कांग्रेस सांसद ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार उन मुद्दों को उठाने में डरती है, जिनसे जनता के बीच बेरोजगारी और अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं के बारे में जागरूकता फैल सकती है.

लोकसभा की कार्यवाही पर उठे प्रश्नचिह्न!

काग्रेस नेता राहुल गांधी के इन आरोपों ने लोकसभा की कार्यवाही को लेकर सवाल उठाए हैं. जब विपक्षी नेताओं को बोलने का मौका नहीं मिलता, तो यह लोकतंत्र के मूलभूत सिद्धांतों पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा कर देता है.

अपने ऊपर लगे आरोपों पर क्या बोले लोकसभा स्पीकर?

वहीं, बुधवार (26 मार्च) को संसद में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद में संसद के नियमों के अनुरूप मर्यादा और शालीनता बनाने की सांसदों से अपील की. ओम बिरला ने कहा कि आप सभी से उम्मीद की जाती है कि आप संसद में सदन की मर्यादा और शालीनता को बनाए रखें. सदन में मेरे संज्ञान में ऐसी कई घटनाएं सामने हैं. जहां संसद सदस्यों के आचरण सदन की परंपराओं के मापदंडों पर खरे नहीं उतरते हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि,"मेरी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से ये अपेक्षा है कि लोकसभा प्रक्रिया कार्य संचरण नियम 349 के तहत नियमों के अनुरूप सदन में आचरण करें. साथ ही उन्होंने कहा कि खासतौर से नेता प्रतिपक्ष से ये अपेक्षा की जाती है कि आचरण बनाए रखें.