लॉरेंस बिश्नोई के खास शूटर की गोली मारकर हत्या, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कही ये बात
Lawrence Bishnoi Shooter Rajan Shot Dead: लॉरेंस बिश्नोई के खास शूटर राजन को बंबीहा गैंग के शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी है. बंबीहा गैंग ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली है.
Lawrence Bishnoi Shooter Rajan Shot Dead: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास शूटर राजन को बंबीहा गैंग ने मौत के घाट उतार दिया है. बंबीहा गैंग के शूटर्स ने हरियाणा के यमुनानगर में पहले राजन को गोलियां मारी और फिर शव को आग के हवाले कर दिया. मिल रही जानकारी के अनुसार गैंगस्टर अर्श डल्ला के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद हरियाणा पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बंबीहा गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास शूटर राजन कुरुक्षेत्र का रहने वाला था. राजन के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बंबीहा गैंग ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर राजन की हत्या करने की जिम्मेदारी ली है.
'...जल्द सबका हिसाब होगा'
लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ को चैलेंज करते हुए बंबीहा गैंग ने एक पोस्ट में लिखा है कि सिद्धू मूसेवाला को बिना कसूर के मारा गया था. पोस्ट में आगे लिखा गया है कि कनाडा में सुक्खा दुनुके को भरोसे में लेकर उसकी हत्या करवाई. हमने सुक्खा के मर्डर का बदला ले लिया. जल्द सबका हिसाब होगा.