menu-icon
India Daily

'CAA भी लागू हुआ था', ममता बनर्जी के बंगाल में वक्फ कानून लागू न करने वाले बयान पर कानून मंत्री ने कसा जोरदार तंज

बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में मेघवाल ने कहा कि संसद में पारित वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ ममता का बयान उचित नहीं है. उन्होंने याद दिलाया कि ममता ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के बारे में भी ऐसी ही टिप्पणी की थी, लेकिन बाद में इसे बंगाल में लागू किया गया. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Law Minister Arjun Ram Meghwal took jibe at Mamata Banerjees statement of not implementing Waqf law

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की है. ममता ने राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू न करने की बात कही थी. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मेघवाल ने इस बयान को गलत ठहराया.

ममता बनर्जी का बयान उचित नहीं

बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में मेघवाल ने कहा कि संसद में पारित वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ ममता का बयान उचित नहीं है. उन्होंने याद दिलाया कि ममता ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के बारे में भी ऐसी ही टिप्पणी की थी, लेकिन बाद में इसे बंगाल में लागू किया गया. मेघवाल ने कहा, “उन्होंने सीएए के दौरान भी ऐसा ही बयान दिया था. लेकिन सीएए बंगाल में लागू हुआ. यह संसद द्वारा बनाया गया कानून है, जो पूरे भारत में लागू होता है. अगर लागू करने में कोई कठिनाई है, तो नियम बनाते समय सुझाव दिए जा सकते हैं.”

ममता का जवाब
ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, “कुछ लोग आपको उकसाकर आंदोलन शुरू करने के लिए कहेंगे. मैं आप सभी से अपील करती हूं कि ऐसा न करें. याद रखें, जब दीदी (ममता) यहां हैं, वो आपकी और आपकी संपत्ति की रक्षा करेंगी. हमें एक-दूसरे पर भरोसा रखना चाहिए.”

मुर्शिदाबाद में हिंसा
वक्फ (संशोधन) अधिनियम पारित होने के बाद, मुर्शिदाबाद जिले में कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिंसक दंगों में बदल गए. सुति, धुलियन, समसेरगंज और जंगीपुर जैसे मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में फैली हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए. पुलिस ने शनिवार रात तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया. हिंसा से डरे लोग भागीरथी नदी पार कर मालदा में शरण लेने पहुंचे. 
क्षेत्र के दृश्यों में जली हुई दुकानें, क्षतिग्रस्त वाहन और तोड़ी गई संपत्तियां दिखाई दीं. जिले के कई हिस्सों में बीएनएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है और इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं. सबसे प्रभावित क्षेत्रों में बीएसएफ जवानों को तैनात किया गया है.

ममता का बयान
हिंसा पर ममता ने एक्स पर लिखा, “हर मानव जीवन अनमोल है; राजनीति के लिए दंगे भड़काने की कोशिश न करें. दंगे भड़काने वाले समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं. याद रखें, जिस कानून के खिलाफ लोग नाराज हैं, उसे हमने नहीं बनाया. यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है. जवाब केंद्र सरकार से मांगें.”