menu-icon
India Daily

'डंडा दंगाइयों का इलाज', बंगाल हिंसा पर बोले CM योगी आदित्यनाथ

हरदोई में एक सभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में जब भाजपा सत्ता में आई थी, उससे पहले उत्तर प्रदेश में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे. उन्होंने कहा कि दंगाइयों के लिए डंडा ही एकमात्र इलाज है. आप देख सकते हैं कि बंगाल जल रहा है. मुख्यमंत्री चुप हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Yogi Adityanath
Courtesy: Social Media

वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर हमला करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बंगाल जल रहा है और इसकी मुख्यमंत्री "चुप" हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दंगाइयों के लिए डंडा यानी छड़ी ही एकमात्र इलाज है.

हरदोई में एक सभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में जब भाजपा सत्ता में आई थी, उससे पहले उत्तर प्रदेश में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे. उन्होंने कहा कि दंगाइयों के लिए डंडा ही एकमात्र इलाज है. आप देख सकते हैं कि बंगाल जल रहा है. मुख्यमंत्री चुप हैं. वह दंगाइयों को 'शांति दूत' कह रही हैं. इसके बाद आदित्यनाथ ने हिंदी मुहावरे का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं. धर्मनिरपेक्षता के नाम पर उन्होंने दंगाइयों को आजादी दे दी है. सरकार चुप है. ऐसी अराजकता पर नियंत्रण होना चाहिए.

मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून संशोधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ

उत्तर बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून संशोधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और कई परिवारों के घर तबाह हो गए. कलकत्ता उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद, हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है और वे लोगों का विश्वास बहाल करने के लिए नियमित गश्त कर रहे हैं. शुक्रवार को मुर्शिदाबाद के सूती में हिंसा की शुरुआत हुई. दोपहर से शुरू हुई हिंसा देर रात तक चलती रही. हिंसा में कई घरों को निशाना बनाया गया. सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन हुए. 

ममता बनर्जी ने लोगों से की अपील

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति की अपील की है और हिंसा से बचने को कहा है. उन्होंने कहा है कि विवादित कानून केंद्र सरकार द्वारा लाया गया है न कि राज्य सरकार द्वारा. उन्होंने यह भी कहा है कि वह वक्फ कानून में संशोधन का समर्थन नहीं करती हैं, जो देश भर में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को नियंत्रित करता है.

मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है और कहा है कि उसकी वोट बैंक की राजनीति ने कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा दिया है और हिंसा से बचने के लिए हिंदुओं को अपने घरों से भागने पर मजबूर किया है.