मकान मालिक की घिनौनी करतूत, महिला के बेडरूम और बाथरूम में लगाया स्पाई कैमरा, WhatsApp से खुली पोल

Delhi News: दिल्ली में एक मकान मालिक की काली करतूत का पर्दाफाश हुआ है. महिला को दिए किराए के रूम में उसने चुपके से स्पाई कैमरा लगा दिया था. महिला को इसकी भनक तक नहीं था. अब 3 महीने बद मकान मालिक की पोल खुल गई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Social Media
India Daily Live

Delhi News: दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक व्यक्ति को किराएदार के बाथरूम और बेडरूम में स्पाई कैमरा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 30 वर्षीय मकान मालिक की घिनौनी करतूत व्हाट्सएप के जरिए पता चलिए. महिला सिविल सेवा की तैयारी करती है. वह अपने घर जा रही थी तो उसने रूम की चाबी मकान मालिक को दी थी. महिला के घर जाने के बाद मकान मालिक ने बाथरूम और बेडरूम में स्पाई कैमरा लगा दिया था. 

व्हाट्सएप ने खोल दी मकान मालिक की पोल

दरअसल, महिला को तब थोड़ा शक हुआ जब उसके व्हाट्सएप पर थोड़ा अजीब गतिविधि दिखी. महिला ने देखा कि उसका व्हाट्सएप किसी अननोन लैपटॉप में खुला हुआ. ये देखकर महिला दंग रह गई. उसने तुरंत अपने फोन से अननोन डेस्कटॉप पर खुले व्हाट्सएप को लॉग आउट किया. 

इसके बाद महिला को एहसास हुआ कि कोई उसकी जासूसी कर रहा है. इसके बाद महिला को शक हुआ तो उसने अपने बाथरूम को चेक किया. उसे बल्ब में स्पाई कैमरा मिला. इसके बाद महिला ने सोमवार को पुलिस को बुलाया. 

पुलिस आई और उसने छानबीन की तो बेडरूम में एक और स्पाई कैमरा मिला. महिला के रूम में हिडेन कैमरा मिलने से पुलिस भी दंग रह गई. जांच पड़ताल की गई तो बड़ा खुलासा हुआ. 

पुलिस ने मकान मालिक के बेटे करण से पूछताछ की जो उसी बिल्डिंग में रहता था. क्योंकि महिला ने उसे ही अपने रूम की चाबी दी थी. पूछताछ में करण ने बताया कि तीन महीने पहले जब महिला अपने गांव गई थी तो उसने ही बाथरूम और बेडरूम में स्पाई कैमरा लगाया था. 

पुलिस ने जब्त किए 2 लैपटॉप

उसने बताया कि उसने तीन स्पाई कैमरा मार्केट से खरीदा था. उसने एक कैमरा बेडरूम और दो कैमरा बाथरूम में लगाया था. कैमरा ऑनलाइन ऑपरेट नहीं होता था तो उसने महिला से उसके रूम की चाबी मांगी और कहा कि उसे रूम के इलेक्ट्रिक का काम कराना है. इसके बाद उसने स्पाई कैमरे की मेमोरी में रिकॉर्डेड वीडियो को अपने लैपटॉप पर ट्रांसफर कर लिया. पुलिस ने करण के पास दो लैपटॉप भी बरामद किया है जिसमें उसने महिला के रिकॉर्ड किए हुए वीडियो को स्टोर किया था.