Land for Job case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से लंबी पूछताछ की. ईडी कथित तौर पर जमीन के बदले नौकरी घोटाला और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में तेजस्वी प्रसाद यादव से करीब नौ घंटे तक पूछताछ चली. सूत्रों ने बताया कि ईडी अधिकारियों की टीम ने तेजस्वी से करीब 60 सवाल पूछे. पूछताछ के बाद जब तेजस्वी यादव ईडी ऑफिस से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी और उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाया. उधर, सोमवार को केंद्रीय एजेंसी ने इसी मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद से पूछताछ की थी. ईडी की टीम ने लालू यादव से करीब 70 सवाल किए. दोनों दिन राजद के कार्यकर्ता भारी संख्या में ईडी दफ्तर के बाहर मौजूद रहे.
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला रेलवे में जमीन के बदले नौकरी का है. इसी मामले में ईडी जांच कर रही है. सोमवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को ईडी ने पटना स्थित कार्यलय में बुलाया था. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान ईडी ने लालू से करीब 70 सवाल पूछे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने लालू प्रसाद यादव से करीब 10 घंटों तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. बताया जाता है कि ईडी ने सभी सवालों के जवाब रिकॉर्ड किए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लैंड फॉर जॉब मामले में साल 2022 में सीबीआई की ओर से दर्ज किए गए केस के आधार पर जांच शुरू की है. इसी मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कल यानी मंगलवार को सुबह 11.35 बजे पटना ईडी ऑफिस बुलाया गया था. लंबी पूछताछ के बाद तेजस्वी यादव रात में करीब 8 बजे ईडी के दफ्तर से बाहर निकले. पूछताछ में ईडी के अधिकारियों ने तेजस्वी यादव से मनी लॉन्ड्रिंग, जमीनों के ट्रांसफर, दिल्ली के मकान, कथित तौर पर कंपनी का ओनर बनाए जाने समेत करीब 60 सवाल पूछे. बताया गया है कि कई सवाल ऐसे भी थे जो लालू और तेजस्वी से एक जैसे पूछे गए.
बता दें कि ईडी ने चार्जशीट में लालू यादव और उनके परिवार के करीबी माने जाने वाले अमित कात्याल को भी आरोपी बनाया है. इनके साथ राबड़ी देवी की गौशाला के कर्मचारी हृदयानंद चौधरी, एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड और एबी एक्सपोर्ट्स प्रा. लिमिटेड के साझा निदेशक शारीकुल बारी का नाम भी चार्जशीट में है. स्पेशल कोर्ट ने 27 जनवरी को आरोप पत्र पर संज्ञान लेकर सुनवाई के लिए आरोपियों को अगले महीने 9 फरवरी को हाजिर होने का नोटिस जारी किया है. ईडी ने पिछले साल नवंबर में अमित कात्याल गिरफ्तार कर लिया था, वो फिलहाल जेल में बंद हैं.