menu-icon
India Daily

वक्फ बिल पर बहस के बीच बिगड़ी लालू यादव की तबीयत, दिल्ली एम्स लाने की तैयारी

पिछले साल लालू प्रसाद की मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में एंजियोप्लास्टी हुई थी. 2014 में इसी अस्पताल में उनकी छह घंटे लंबी एओर्टिक वॉल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी. तबीयत बिगड़ने के बाद जुलाई 2024 में उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Lalu Yadav
Courtesy: Social Media

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव की तबीयत बिगड़ गई है. वह दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट जा रहे थे. आरजेडी प्रमुख को शाम 4.05 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूत्रों ने बताया कि हृदय संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लालू प्रसाद की तबीयत ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के कारण बिगड़ गई है. आरजेडी प्रमुख को आज बाद में एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स ले जाया जा सकता है. राजद नेता भाई वीरेंद्र ने संवाददाताओं से कहा, हमें पता था कि उनका रक्तचाप और शर्करा स्तर घट-बढ़ रहा है. वह दिल्ली जा रहे हैं और जांच के बाद वापस आ जाएंगे. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. बिहार की 13 करोड़ जनता का आशीर्वाद उनके साथ है. 

पिछले साल लालू प्रसाद की मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में एंजियोप्लास्टी हुई थी. 2014 में इसी अस्पताल में उनकी छह घंटे लंबी एओर्टिक वॉल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी. तबीयत बिगड़ने के बाद जुलाई 2024 में उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. दिसंबर 2022 में पूर्व मुख्यमंत्री ने सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई थी. उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी दान की थी.

आरजेडी सुप्रीमो, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव का नाम ज़मीन के बदले नौकरी मामले में शामिल है. लालू प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने मंत्री रहते हुए उम्मीदवारों या उनके रिश्तेदारों से जमीन के बदले रेलवे में नौकरी दिलवाई थी. लालू को पिछले साल जुलाई में दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. बिहार के पूर्व सीएम ने पिछले कुछ सालों में कई बीमारियों का इलाज करवाया है.