नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोपी ललित झा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात दिल्ली से ही ललित झा को गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. ऐसे में छठा आरोपी ललित झा को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपीयों को दिल्ली से ही गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान को अंजाम देते हुए ललित झा को गिरफ्त में ले लिया है. अब उससे आगे की पूछताछ की जाएगी.
2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर हुई एक घटना में दो अज्ञात व्यक्ति शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा के फर्श पर कूद गए और नारे लगाते हुए स्प्रे के जरिए धुआं फैला दिया. इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिन्हें कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने इन आरोपियों को सात दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा है. पुलिस चार आरोपियों नीलम आजाद, अमोल, सागर शर्मा और मनोरंजन डी को गिरफ्तार कर चुकी है. ऐसे में अब दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा सेंधमारी का मास्टरमाइंड ललित झा को अपने गिरफ्त में ले लिया है.