menu-icon
India Daily

'पटना लौटने के बाद मीडिया संस्थानों पर करूंगा मानहानि का मुकदमा', मीडिया पर क्यों लाल हुए ललन सिंह?

ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह ने कहा कि ऐसी तथ्यहीन खबरें चलाने वाले चारों खाने चित्त होंगे. ऐसा करने वाले सभी संस्थाओं को कानूनी नोटिस दूंगा और मेरी छवि धूमिल करने के लिए उन पर मानहानि का मुकदमा करूंगा.

auth-image
Edited By: Om Pratap
Lalan Singh threatened to file case against media organizations

हाइलाइट्स

  • ललन सिंह ने शुक्रवार दिया था अध्यक्ष पद से इस्तीफा
  • ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश चुने गए हैं नए अध्यक्ष

Lalan Singh threatened to file case against media organizations: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटने के बाद ललन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. उन्होंने कहा है कि मेरे खिलाफ कुछ मीडिया संस्थानों में भ्रामक खबरें प्रकाशित की गई हैं और टीवी पर भी चलाया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से पटना लौटने के बाद मैं ऐसे मीडिया संस्थानों के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा. उन्होंने कहा कि मेरी छवि को धूमिल किया गया है.

सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर ललन सिंह ने जारी विज्ञप्ति पोस्ट की और लिखा- पिछले करीब एक हफ्ते से हमारी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) और मेरे बारे में बहुत सारी भ्रामक और तथ्यहीन खबरें मीडिया के एक वर्ग द्वारा लगातार चलाई गईं. मेरे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 37 साल के संबंधों पर भी प्रश्नचिन्ह लगाने की कोशिश हुई.

ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह ने कहा कि ऐसी तथ्यहीन खबरें चलाने वाले चारों खाने चित्त होंगे. ऐसा करने वाले सभी संस्थाओं को कानूनी नोटिस दूंगा और मेरी छवि धूमिल करने के लिए उन पर मानहानि का मुकदमा करूंगा.

ललन सिंह ने विज्ञप्ति में और क्या-क्या कहा?

ललन सिंह ने अपनी विज्ञप्ति में लिखा कि एक प्रमुख समाचार पत्र एवं कुछ न्यूज चैनल्स में प्रमुखता से ये खबर छपी/बताई गई है कि उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के प्रयास में मेरी अध्यक्ष पद से विदाई हो गई. खबर ये भी छपी है कि 20 दिसंबर को एक मंत्री के कार्यालय में दर्जन भर विधायकों की बैठक हुई जिसमें मैं भी उपस्थित था. खबर में और भी विस्तार से जनता दल (यूनाइटेड) के टूट की प्रकिया पर चर्चा की गई है. ये खबर पूरी तरह से भ्रामक, झूठी और मेरी छवि को धूमिल करने वाली है.

ललन सिंह ने कहा कि मैं 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली में था और 20 दिसंबर की शाम में सभी सांसदों के साथ मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास पर एक बैठक में शामिल था. समाचार पत्र ने जान-बूझकर मेरी छवि को धूमिल करने के लिए इस प्रकार की खबर छापी है और नीतीश कुमार के साथ मेरे 37 साल के संबंधों पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि मैंने अपने संसदीय क्षेत्र में व्यस्तता के कारण मेरी इच्छा और मुख्यमंत्री की सहमति से अध्यक्ष का पद छोड़ा और नीतीश कुमार ने खुद इस दायित्व को लिया.

राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि ऐसे भ्रामक समाचार को लिखने वाले और छापने वाले चारों खाने चित्त होंगे. जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक जुट है. मैंने फैसला किया है कि पटना लौटकर तत्काल संबंधित समाचार पत्र को कानूनी नोटिस दूंगा और मेरी छवि को धूमिल करने के लिए उनपर मान-हानि का मुकदमा करूंगा.