menu-icon
India Daily

ललन सिंह के हाथों से छूटी 'तीर', नीतीश कुमार के हाथों पार्टी की कमान

 दिल्ली में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी बीच जो जानकारी सामने निकल कर आ रही है वह यह है कि JDU के नए अध्यक्ष CM नीतीश कुमार बन गए है. 

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Lalan Singh resigns from post JDU President

हाइलाइट्स

  • ललन सिंह ने JDU अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
  • JDU के नए अध्यक्ष बने CM नीतीश कुमार

नई दिल्ली: दिल्ली में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी बीच जो जानकारी सामने निकल कर आ रही है वह यह है कि JDU के नए अध्यक्ष CM नीतीश कुमार बन गए है. 

JDU के नए अध्यक्ष बने CM नीतीश कुमार

जनता दल युनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार फिर एक बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. जिसपर जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक के दौरान मुहर लग गई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने खुद कार्यकारिणी की बैठक में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है. बताया जा रहा है कि शाम 5 बजे उनके इस्तीफे और नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने का आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है. मालूम हो कि साढ़े तीन बजे जेडीयू परिषद की बैठक है. 

जानें राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या हुआ? 

बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि CM नीतीश कुमार ने अध्यक्ष पद स्वीकार कर लिया है. अभी राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी उसमें अगर प्रस्ताव अनुमोदित हो जाता है तो स्वाभाविक रूप से वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. ललन सिंह ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में खुद कहा कि उन्होंने पहले भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद स्वीकार किया था अब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए लगातार बाहर रहना होगा इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया वे पद स्वीकार करें.