Ayodhya Ke Ram: लाल कृष्ण आडवाणी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हो सकते हैं शामिल, चंपतराय ने की थी न आने की अपील

Lal Krishna Advani: राम मंदिर आंदोलन के अग्रीम नेता लाल कृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो सकते हैं.

Gyanendra Sharma

Lal Krishna Advani: राम मंदिर आंदोलन के अग्रीम नेता लाल कृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो सकते हैं. विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. इसके पहले खबर आई थी आडवाणी को राम मंदिर  प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्यौता नहीं मिला है. 

VHP नेता ने किया दावा

वीएचपी के नेता आलोक कुमार ने बताया कि आडवाणी 22 तारीख को अयोध्या में होंगे. इससे पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और राम मंदिर आंदोलन में भाग लेने वाले राम विलास वेदांती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया था कि वे लाल कृष्ण आडवाणी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या लाने की व्यवस्था की जाए. 

चंपत राय ने की थी न आने की अपील

इससे पहले राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने  बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को आयोध्या नहीं आने का आग्रह किया था. चंपत राय ने कहा था कि हमने दोनों नेता से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में में नहीं आने का आग्रह किया है. चंपत राय ने इन दोनों नेताओं को लेकर कहा था कि वे परिवार के बुजुर्ग हैं, ठंड का मौसम रहेगा, जो उनके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं होगा। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उनसे यहां न आने का अनुरोध किया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.

22 जनवरी को अयोध्या होगा भव्य कार्यक्रम

अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है. 22 जनवरी का भव्य कार्यक्रम होने वाला है. अयोध्या में अमृत महोत्सव मनाया जाएगा. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में एक लाख से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम के लिए कई राजनीति नेताओं, बिजनेसमैन, खिलाड़ियों और मशहूर हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है.