menu-icon
India Daily

क्या लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी राम मंदिर के अभिषेक में होंगे शामिल? दोनों के पास पहुंचा न्योता

विश्व हिंदू परिषद सदस्य आलोक कुमार ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राम मंदिर आंदोलन के प्रणेता लाल कृष्ण आडवाणी और डॉ. मुरली मनोहर जोशी को आमंत्रित किया गया है.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Lal Krishna Advani, Murali Manohar Joshi, Ram Mandir Consecration, Ayodhya Ram Mandir

हाइलाइट्स

  • 16 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
  • राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताई पूरी स्थिति

Ayodhya Ram Mandir: अगले महीने अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी शामिल होंगे. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने दोनों को आमंत्रित करने के लिए न्योता दिया है. बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी दोनों राम मंदिर आंदोलन में सबसे आगे रहे थे. 

विश्व हिंदू परिषद के सदस्य आलोक कुमार ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राम मंदिर आंदोलन के प्रणेता लाल कृष्ण आडवाणी और डॉ. मुरली मनोहर जोशी को आमंत्रित किया गया है. दोनों वरिष्ठों ने कहा कि वे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताई पूरी स्थिति

इससे एक दिन पहले मंदिर ट्रस्ट ने कहा था कि लालकृष्ण आडवाणी (96) और मुरली मनोहर जोशी (89) के अपने स्वास्थ्य और उम्र के कारण अगले महीने के अभिषेक समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है. न्यूज एजेंसी ने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के हवाले से कहा कि दोनों परिवार के बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया था, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया.

16 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

बताया गया है कि राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएंगी. प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा की जाएगी. चंपत राय ने कहा कि 16 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक कार्यक्रम जारी रहेगा. नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा.