दिल्ली पुलिस के शिकंजे में 'Lady Don' जोया खान, ड्रग-पार्टी और महंगे शौक ने पहुंचाया जेल

दिल्ली की लेडी डॉन जोया खान, जो कुख्यात डॉन हाशिम बाबा की पत्नी हैं, को हाल ही में एक ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया. स्पेशल सेल ने उसकी गिरफ्तारी के दौरान लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की 225 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है.

Social Media

Gangster Hashim Baba Wife Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आखिरकार गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी ज़ोया खान को गिरफ्तार कर लिया है. 270 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गई ज़ोया लंबे समय से ड्रग तस्करी और गैंगस्टर नेटवर्क को संचालित कर रही थी. पुलिस को उसकी गिरफ्तारी के लिए वर्षों से सबूत जुटाने में मुश्किल हो रही थी, लेकिन इस बार स्पेशल सेल के एसीपी संजय दत्त और इंस्पेक्टर संदीप डबास की टीम उसे पकड़ने में सफल रही.

अपराध की दुनिया में ज़ोया का कनेक्शन

आपको बता दें कि गिरफ्तार की गई ज़ोया खान 2017 में गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी बनी थी. हाशिम बाबा हत्या, जबरन वसूली और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर मामलों में तिहाड़ जेल में बंद है. ज़ोया ही बाहर रहकर उसके गिरोह की गतिविधियों को नियंत्रित कर रही थी. सूत्रों के मुताबिक, ज़ोया का तरीका भी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर से मिलता-जुलता था. वह खुद को कानूनी मामलों से दूर रखती थी लेकिन पर्दे के पीछे से ड्रग्स, जबरन वसूली और गैंगवार जैसे अपराधों को अंजाम दिलाती थी.

अलीशान जिंदगी और हाई-प्रोफाइल पार्टियां

पुलिस जांच में सामने आया कि ज़ोया खान हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल जीती थी.

  • महंगे ब्रांड्स और लग्जरी कारों की शौकीन थी.
  • हाई-प्रोफाइल पार्टियों में शामिल होती थी.
  • सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी आलीशान जिंदगी का प्रदर्शन करती थी.

लेकिन असलियत में वह एक बड़े ड्रग रैकेट को चला रही थी और संगठित अपराध में शामिल थी.

गिरफ्तारी के पीछे पुलिस की रणनीति

पुलिस ने ज़ोया को पकड़ने के लिए उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में जाल बिछाया.

  • गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई की.
  • ज़ोया ड्रग्स की सप्लाई कर रही थी, तभी पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
  • उसके पास से 1 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई.

नादिर शाह हत्याकांड से भी कनेक्शन

स्पेशल सेल को संदेह है कि ज़ोया ने नादिर शाह हत्याकांड में शूटरों को शरण दी थी. इस मामले में और भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

अपराधी परिवार से आती है जोया

  • उसकी मां सेक्स रैकेट मामले में गिरफ्तार हो चुकी है और फिलहाल जमानत पर बाहर है.
  • उसके पिता ड्रग तस्करी में शामिल रहे हैं.
  • वह हमेशा हथियारबंद गुर्गों से घिरी रहती थी.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली लंबे समय से गैंगवारों का अड्डा बना हुआ है. छेनू गैंग, हाशिम बाबा गैंग और नासिर पहलवान गैंग जैसे समूह ड्रग तस्करी और जबरन वसूली पर निर्भर हैं.

क्या होगा आगे?

हालांकि, अब पुलिस ज़ोया के नेटवर्क को तोड़ने और इसके बाकी सदस्यों को गिरफ्तार करने की तैयारी में है. ड्रग माफिया और अपराध जगत पर कड़ा शिकंजा कसने के लिए विशेष जांच टीम बनाई गई है.