menu-icon
India Daily

Ladki Bahin Yojana: महिला दिवस पर इन राज्यों की महिलाओं को मिलेगा तोहफा! खाते में आएगा दो गुना पैसा

Ladki Bahin Yojana: महिला दिवस के मौके पर देश की महिलाओं को तोहफा मिलनी की उम्मीद जताई जा रही है. महाराष्ट्र सरकार इसी दिन यानी 8 मार्च को ही लड़की बहिन योजना की किस्त जारी कर सकती है. इसके अलावा अन्य राज्यों में भी महिलाओं को तोहफा मिलने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Ladki Bahin Yojana
Courtesy: Social Media

Ladki Bahin Yojana: भारत के विकास में महिलाओं का योगदान दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. घर बनाने से लेकर देश निर्माण में भी महिलाओं की अहम भूमिका है. महिला शक्ति राजनीतिक समीकरण को बनाने और बिगाड़ने में अहम रोल निभा रही हैं. ऐसे में हर पार्टी हर राज्य महिलाओं को अपने पक्ष में रखने के लिए कोई नई तरकीब निकाल रहा है. 

महिला दिवस के मौके पर कई राज्य अपने राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. महाराष्ट्र में महिलाओं के खाते में बड़ी रकम आने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार महिलाओं को तोहफा दे सकती है.

एक साथ दो किस्त देने की तैयारी

महाराष्ट्र में शुरू की गई लड़की बहिन योजना की किस्त 8 मार्च को यानी महिला दिवस के खास मौके पर जारी किया जा सकता है. हालांकि खबर यह भी है कि इस बार महिलाओं के खाते में एक नहीं बल्कि दो महीने की किस्त डाले जाने की की तैयारी है. महाराष्ट्र सरकार इस योजना के माध्यम से अपने राज्य की महिलाओं को 1500 रुपये देती है. ऐसे में अगर दो किस्त डाले जाते हैं तो हर महिला के खाते में 3 हजार रुपया आ सकता है. महाराष्ट्र के बजट सत्र के दौरान दो महीना यानी फरवरी और मार्च की किस्त जारी करने का आदेश दिया गया था. जिसे 8 मार्च को जारी कर सकता है.

महिला दिवस को खास बनाने की तैयारी

राज्य सरकार के मंत्री अदिती तटकरे का कहना है कि महिलाओं को राज्य सरकार तोहफा देने की तैयारी में है. महिला दिवस के मौके पर एक साथ दो महीने की किस्त जारी जाएगी. महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी महिलाओं को तोहफा देने की खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक झारखंड में मंईया सम्मान योजना की किस्त भी इसी दिन जारी किया जाएगा. इसके भाजपा सरकार दिल्ली में 8 मार्च से ही महिला समृद्धि योजना की शुरुआत करने वाली है. जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी की हर महिला को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. हालांकि इस योजना के माध्यम से कई नकली आवेदन भी  मिले हैं. जिनके नाम काटने की तैयारी है और अगर किसी फर्जी खाते पर पैसे गए हैं तो उन्हें वसूलने की भी तैयारी की जा रही है.