IPL 2025

लद्दाख को मिली बड़ी सौगात, लेह से चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन बस

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी लेह में हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली पहली बस पहुंच गई है. देश में पहली बार हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली बस सेवा की शुरुआत लेह से होगी.


नई दिल्लीः देश की हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली पहली बस केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी लेह पहुंच गई है.पहली बार हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली बस सेवा की शुरुआत लेह से होगी. इसका ट्रायल रन किया जा चुका है. लद्दाख के बेहद ठंडे इलाके में चलने वाली इन बसों को खास तौर डिजाइन किया गया है.

 

पीएम मोदी ने किया था एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लद्दाख को देश का पहला कार्बन न्यूट्रल प्रदेश बनाने का एलान किया था. अपने भाषण में उन्होंने कहा था कि लद्दाख की कई विशेषताएं हैं. उनका सरंक्षण और पोषण किया जाना चाहिए. सिक्किम को देश के जैविक राज्य के रूप में जाना जाता है.


तीन साल बाद हुई शुरुआत
पीएम मोदी की इस घोषणा के लगभग तीन साल बाद 17 अगस्त 2023 को पहली हाइड्रोजन बस की सौगात मिली है. कार्बन न्यूट्रल अभियान के तहत इसे 15 अगस्त को शुरु किए जाने की योजना थी.  लैंडस्लाइड, बाढ़, और बारिश के कारण बस लेह नहीं पहुंच पाई थी.

एक बस की कीमत 2.5 करोड़ रुपये

वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड से खरीदी गई एक बस की कीमत 2.5 करोड़ बताई जा रही है. NTPC पांच ऐसी ही और बसों को लेह प्रशासन को सौंपेगा. रिपोर्ट के अनुसार, अगले तीन महीनों तक बसों का फील्ड ट्रायल होगा. इसके बाद आम नागरिकों को इसकी सुविधा मिलेगी.
 

यह भी पढ़ेंः लद्दाख में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 9 जवान शहीद , 1 घायल