menu-icon
India Daily

मिट्टी धंसने के कारण 22 फीट नीचे फंसा मजदूर, पांच घंटे तक चला रेसक्यू ऑपरेशन

मध्य प्रदेश के सतना में एक मजदूर सीवर लाइन का काम कर रहा था. अचानक गड्ढे की मिट्टी धंस गई और मजदूर 22 फीट नीचे मलबे में दब गया.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Satna rescue operation

मध्य प्रदेश के सतना में एक सीवर लाइन के गड्ढे में काम कर रहा मजदूर मिट्टी धंसने से 22 फीट नीचे फंस गया. घटना के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मजदूर को बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी. मजदूर को बचाने में चार-पांच घंटे लग गए हैं.

अस्पताल ले जाया गया

बताया जा रहा है कि वह किसी ठेकेदार की कंपनी के माध्यम से आटसोर्स पर काम कर रहा था. सतना के एसडीएम नीरज खरे कहते हैं, “एक मजदूर मिट्टी धंसने के कारण फंस गया था. 4-5 घंटे के लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे बाहर निकाला गया. उसे अस्पताल ले जाया गया है.

रेस्क्यू टीम ने 4 मशीनों से खुदाई शुरू कर दी तो एक मशीन के बकेट के नीचे ही मजदूर की लोकेशन मिली है. मशीनें जितनी मिट्टी हटा रही हैं, उतनी मिट्टी वापस भरभराकर गिरती रही.

नगर निगम की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि मजदूर को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा.

कुछ महीनों पहले भी ऐसा ही हादसा हुआ था

आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले भी शहर के मारुति नगर में ही सीवर लाइन के ट्रेंच में मजदूर गिर गया था और उसके ऊपर मलबा भी भरभरा कर गिर गया था. घंटों की मशक्कत के बाद उसे बचाया जा सका था.