मध्य प्रदेश के सतना में एक सीवर लाइन के गड्ढे में काम कर रहा मजदूर मिट्टी धंसने से 22 फीट नीचे फंस गया. घटना के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मजदूर को बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी. मजदूर को बचाने में चार-पांच घंटे लग गए हैं.
बताया जा रहा है कि वह किसी ठेकेदार की कंपनी के माध्यम से आटसोर्स पर काम कर रहा था. सतना के एसडीएम नीरज खरे कहते हैं, “एक मजदूर मिट्टी धंसने के कारण फंस गया था. 4-5 घंटे के लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे बाहर निकाला गया. उसे अस्पताल ले जाया गया है.
रेस्क्यू टीम ने 4 मशीनों से खुदाई शुरू कर दी तो एक मशीन के बकेट के नीचे ही मजदूर की लोकेशन मिली है. मशीनें जितनी मिट्टी हटा रही हैं, उतनी मिट्टी वापस भरभराकर गिरती रही.
#WATCH | Madhya Pradesh: Neeraj Khare, SDM Satna says, " A labourer was trapped due to mudslide. He was taken out after a 4-5 hours long rescue operation. He has been taken to hospital...his condition is not known yet" https://t.co/Q2TLNRBCTA pic.twitter.com/JWcdl56YdC
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 11, 2024
नगर निगम की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि मजदूर को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा.
आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले भी शहर के मारुति नगर में ही सीवर लाइन के ट्रेंच में मजदूर गिर गया था और उसके ऊपर मलबा भी भरभरा कर गिर गया था. घंटों की मशक्कत के बाद उसे बचाया जा सका था.