menu-icon
India Daily

कुपवाड़ा में मुठभेड़, दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका; ऑपरेशन जारी

Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Kupwara Encounter

Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के राजवाड़ा वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चल रहा था जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. रिपोर्टों के अनुसार, माना जा रहा है कि इलाके में एक या दो आतंकवादी अभी भी छिपे हुए हैं. सुरक्षा बल ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. ऑपरेशन जारी है.

सेना ने कहा कि पिछले हफ्ते सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले से हथियार, गोला-बारूद और कई ऐसे सामान जब्त किए थे जो युद्ध संबंधी थे और इनके साथ दो लोगों को भी पकड़ा था. पुलिस आगे की जांच कर रही है. 

दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा: 

इस खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, 12 मार्च को बांदीपोरा के गंडबल-हाजिन रोड क्षेत्र में भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ श्रीनगर द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया. भारतीय सेना के अनुसार, तलाशी अभियान के दौरान, दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया. इस दौरान उनसे कई सामान बरामद किया गया. 

अधिकारियों ने इलाके को किया सील: 

इस ऑपरेशन के दौरान अधिकारियों ने इलाके को सील कर दिया है. साथ ही अतिरिक्त सेना बल भी तैनात किए गए हैं. लोगों से घर के अंदर रहने को कहा है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुठभेड़ वाली जगह पर आवाजाही से बचने के लिए कहा गया है. स्थित को अभी एक्टिव बताया जा रहा है और मामले की कड़ी निगरानी की जा रही है.