menu-icon
India Daily

दिल्ली में यूपी के 'बाहुबली' विधायक राज भैया के खिलाफ FIR, तलाक के केस के बीच पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह, जिन्हें राजा भैया के नाम से भी जाना जाता है. उनपर उनकी पत्नी भानवी सिंह ने कई सालों से शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने पति और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिससे उनकी जान को खतरा है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
उत्तर प्रदेश के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया
Courtesy: X@Raghuraj_Bhadri

देश की राजधानी दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में उत्तर प्रदेश के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह शिकायत उनकी पत्नी भानवी सिंह द्वारा दर्ज कराई गई, जिसमें उन्होंने अपने पति पर कई सालों तक शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. भानवी सिंह का कहना है कि इस हिंसा के कारण उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं.

शादी में गंभीर समस्याएं और अलगाव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भानवी सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वह और राजा भैया पिछले कुछ सालों से अलग रह रहे हैं. हालांकि, इससे पहले भी उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण से इसी तरह की शिकायत की थी, लेकिन उस वक्त उन्होंने मामले को आगे बढ़ाने का फैसला नहीं किया.

शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप

बता दें कि, अगस्त 2023 में, भानवी सिंह ने एक पारिवारिक अदालत में शपथपत्र दाखिल करते हुए राजा भैया पर घरेलू हिंसा, उत्पीड़न और लगभग तीन दशकों तक अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था. 

भानवी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें लगातार शारीरिक हमलों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उनके शरीर के कुछ हिस्सों को स्थायी नुकसान हुआ. इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि राजा भैया ने सालों तक मानसिक रूप से उनका उत्पीड़न किया, और अब उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है.

ससुराल वालों के खिलाफ भी लगाए गंभीर आरोप

भानवी सिंह ने अपने ससुराल वालों, जिसमें उनकी सास भी शामिल हैं, उनपर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, हालांकि वह सालों तक इस उत्पीड़न को सहती रही और परिवार में शांति बनाए रखने और अपनी शादी को बचाने के लिए कानूनी कदम नहीं उठाया, लेकिन इस बुरी बर्ताव ने कभी भी रुकने का नाम नहीं लिया.

पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की शुरू 

हालांकि, इस घटना का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस मामले पर आगे की कार्यवाही कर रही है.