'सैलरी चुराने ये है आई, मिडिल क्लास दबाने ये है आई...', कुणाल कामरा ने Video जारी कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कसा तंज
Kunal Kamra controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने नए वीडियो के जरिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा है.

Kunal Kamra controversy: शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को "देशद्रोही" कहने को लेकर हो रही जबरदस्त बहस के बीच कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को एक नया पैरोडी वीडियो जारी किया है. इस गीत में उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा और भाजपा पर "तानाशाही" का आरोप लगाया. कुणाल कामरा के खिलाफ एकनाथ शिंदे पर विवादित बयान देने के आरोप में 3 मुकदमा पहले ही दर्ज हो चुके हैं. मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें दूसरा समन भेजा है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने उन्हें एक सप्ताह का समय देने की अर्जी को खारिज कर दिया था. कामरा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मध्य वर्ग की "आकांक्षाओं" की अनदेखी कर रही है, जो "कॉर्पोरेट्स से ज्यादा टैक्स" भरने के लिए मजबूर है.
कुणाल कामरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर नए पैरोडी वीडियो में कहा- "ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिज गिराने ये आई, कहते हैं इसको तानाशाही. लोगों की लूटने कमाई, साड़ी वाली दीदी आई, सैलरी चुराने ये है आई. मिडिल क्लास दबाने ये है आई, पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई, कहते हैं इसको निर्मला ताई.''
मंगलवार को, कामरा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा खार स्थित हैबिटैट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की जा रही थी. इसी क्लब में कामरा ने अपना शो किया था. उनके इस वीडियो के बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उनसे माफी मांगने को कहा था. लेकिन कामरा ने माफी मांगने से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था- "मैं माफी नहीं मांगूंगा. मुझे इस भीड़ से कोई डर नहीं लगता. मैं बिस्तर के नीचे छिपकर नहीं बैठूंगा."
कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने दूसरी बार समन भेजा है. इससे पहले भेजे गए समन पर उनके वकील ने पुलिस ने एक सप्ताह का समय मांगा था लेकिन पुलिस ने इसे नकार दिया था. अब फिर से उन्हें पुलिस के सामने हाजिर होने के लिए समन भेजा गया है.