menu-icon
India Daily

Kunal Kamra case: कुणाल कामरा ने बैंकर से माफी मांगी और दिया ये बेहतरीन ऑफर, जानें क्या है पूरा मामला?

मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक बैंकर से माफी मांगी. जिसे मानहानि केस में गवाह के तौर पर मुंबई पुलिस ने समन भेजा था. समन के चलते बैंकर को अपनी छुट्टी के बीच ही वापस लौटना पड़ा था. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Kunal Kamra case
Courtesy: X

Kunal Kamra case: मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा का पैरोडी विवाद समय के साथ बढ़ता जा रहा है. बुधवार को कॉमेडियन ने एक बैंकर से माफी मांगी. जिसे कामरा के खिलाफ मानहानि केस में गवाह के तौर पर मुंबई पुलिस ने समन भेजा था. समन के चलते बैंकर को अपनी छुट्टी के बीच ही वापस लौटना पड़ा था. 

कामरा ने इस असुविधा के लिए खेद जताया और बैंकर की अगली छुट्टी भारत में कहीं भी तय करने का प्रस्ताव रखा. दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कामरा ने कहा, "मेरे शो में शामिल होने से आपको जो असुविधा हुई है, उसके लिए मुझे बहुत खेद है. कृपया मुझे ईमेल करें ताकि मैं भारत में आपकी अगली छुट्टी कहीं भी तय कर सकूं, जहां आप चाहें."

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवी मुंबई के 46 साल के बैंकर को तमिलनाडु और केरल की 17 दिनों की यात्रा बीच में छोड़नी पड़ी. पुलिस ने उन्हें कामरा के खिलाफ केस में गवाह के तौर पर बुलाया था. बैंकर ने 21 मार्च को छुट्टी पर निकला था और 6 अप्रैल को लौटने का प्लान था. लेकिन पुलिस के बार-बार फोन और नोटिस के बाद उसे सोमवार को वापस आना पड़ा. 

बैंकर ने बताया, "मैं 21 मार्च को मुंबई से यात्रा के लिए निकला था और मुझे 6 अप्रैल को वापस लौटना पड़ा. तमिलनाडु में रहने के दौरान पुलिस के बार-बार फोन आने के बाद मैं बीच रास्ते से ही वापस लौट आ गया. जिस अधिकारी ने मुझे बुलाया था, वह मेरे शहर से बाहर होने की स्थिति को लेकर संशय में था और उसने मेरे खारघर स्थित घर आने की धमकी दी थी.''

बैंकर का गुस्सा

उन्होंने आगे कहा, "मेरे यह कहने के बावजूद कि मैंने शो के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किया था और मेरे पास बुकिंग का सबूत भी है, पुलिस ने कहा कि मैंने कामरा द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को एडिट किया होगा. कॉमेडियन अपने शो का वीडियो मुझे (एडिटिंग के लिए) क्यों सौंपेंगे?" 28 मार्च को पुलिस का कॉल और 29 मार्च को व्हाट्सएप पर नोटिस मिला, जिसमें सीआरपीसी की धारा 179 के तहत पूछताछ के लिए बुलाया गया था. हालांकि, PTI के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने दर्शक को नोटिस भेजने की खबरों से इनकार किया. 

कहां से शुरू हुआ विवाद?

कामरा का नया शो 'नया भारत' 24 मार्च को रिलीज हुआ, जिसमें एक गाने में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को "देशद्रोही" कहे जाने से शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए. उन्होंने स्टूडियो में तोड़फोड़ की. अब तक कामरा के खिलाफ तीन मामले दर्ज हो चुके हैं, लेकिन मद्रास हाई कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से राहत दी है.