menu-icon
India Daily

Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा विवाद में कूदी कांग्रेस, भाजपा-शिवसेना सरकार को बताया ‘तालिबानी’

कांग्रेस नेता ने बताया कि जिस स्टूडियो में कामरा ने प्रदर्शन किया, वह उनका नहीं है और वहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे हैं. उन्होंने कहा, "यह स्टूडियो एक स्वतंत्रता सेनानी का है, जिन्होंने आजादी तक शादी नहीं की. यह लाभ के बिना कलाकारों के लिए उपलब्ध है. एकनाथ शिंदे के कार्यकर्ताओं का यह हमला एक स्वतंत्रता सेनानी की संपत्ति पर भी हमला है."

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Kunal Kamra Row Congress calls BJP-Shiv Sena government Talibani

महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन सपकाल ने सोमवार को भाजपा नीत महायुति सरकार पर तीखा हमला बोला और इसे "तालिबान जैसे शासन" में बदलने का आरोप लगाया. यह बयान कॉमेडियन कुणाल कामरा के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर "गद्दार" टिप्पणी के बाद मचे बवाल के बीच आया, जिसके चलते मुंबई के खार स्थित हेबिटेट कॉमेडी स्टूडियो में तोड़फोड़ हुई.

सपकाल का सरकार पर सवाल

सपकाल ने कहा, "हमलावर सत्तारूढ़ पार्टी के हैं. क्या उन्हें अपनी सरकार, संविधान, कानून और गृह विभाग पर भरोसा नहीं है? उन्होंने कानून अपने हाथ में क्यों लिया? जब कामरा ने शिंदे का नाम भी नहीं लिया, तो यह हमला क्यों हुआ?" उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, "क्या सत्तारूढ़ गठबंधन महाराष्ट्र को तालिबान जैसा राज्य बनाना चाहता है?"

स्टूडियो पर हमले की निंदा
कांग्रेस नेता ने बताया कि जिस स्टूडियो में कामरा ने प्रदर्शन किया, वह उनका नहीं है और वहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे हैं. उन्होंने कहा, "यह स्टूडियो एक स्वतंत्रता सेनानी का है, जिन्होंने आजादी तक शादी नहीं की. यह लाभ के बिना कलाकारों के लिए उपलब्ध है. एकनाथ शिंदे के कार्यकर्ताओं का यह हमला एक स्वतंत्रता सेनानी की संपत्ति पर भी हमला है." उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भाजपा मंत्री आशीष शेलार को वहां सम्मानित किया गया था.

फडणवीस से बड़ा सवाल
सपकाल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के 22 मार्च के बयान, "बुलडोजर जरूरत पड़ने पर चलेगा," पर सवाल उठाया. उन्होंने पूछा, "नागपुर हिंसा में फहीम खान के घर पर बुलडोजर चला, तो क्या शिंदे के कार्यकर्ताओं पर भी ऐसा होगा? क्या फडणवीस नितेश राणे के घर पर भी बुलडोजर चलवाएंगे, जिन्होंने उकसाने वाले बयान दिए?"