कुणाल कामरा को पुलिस ने दूसरी बार किया तलब, समय देने से किया साफ इनकार

Kunal Kamra Joke Row: जोक विवाद को लेकर मामला ज्यादा बढ़ चुका है और कुणाल कामरा को दूसरी बार तलब किया गया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Imran Khan claims

Kunal Kamra Joke Row: कुणाल कामरा विवाद मामले में हाल ही में मुंबई पुलिस ने इन्हें दोबारा से तलब किया है. इस मामले में पूछताछ करने के लिए इन्हें दोबारा बुलाया गया है. हालांकि, कुणाल कामरा ने उन्हें टाइम एक्सटेंशन देने की रिक्वेस्ट की है लेकिन इस रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया गया है. कामरा के वकील ने खार पुलिस स्टेशन में अपील की थी लेकिन पुलिस ने इसे मना कर दिया है. 

खार पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) धारा 35 के तहत कुणाल कामरा को दूसरा समन जारी किया. इससे पहले, मुंबई पुलिस ने कामरा को मंगलवार यानी 25 मार्च को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए समन भेजा था. एमआईडीसी पुलिस ने शो के दौरान की गई टिप्पणियों के लिए खिलाफ FIR दर्ज की थी जिसे बाद में खार पुलिस को सौंप दिया गया. बता दें कि कुणाल कामरा के देशद्रोही वाले मजाक के बाद से विवाद खड़ा हो गया है. 

नेताओं ने किया कामरा की कॉमेडी का विरोध:

मंगलवार को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कहा था कि हमारे सीएम ने सरकार की तरफ से इस मामले पर जवाब दिया था. साथ ही कहा था कि कानून के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कुणाल कामरा द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी पर कड़ा रुख अपनाया था और कहा था कि अगर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से अत्याचार होता है तो सरकार इसे स्वीकार नहीं करेगी. फडणवीस ने कहा था कि कामरा लो क्वालिटी वाली कॉमेडी करते हैं. 

इसके अलावा महाराष्ट्र के मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल ने भी बयान देते हुए कहा था कि उनसे उनके अंदाज में ही बात की जाएगी. शिवसेना उन्हें नहीं छोड़ेगी. अगर कामरा माफी नहीं मांगेंगे तो कभी तो बाहर आएगा ही, कब तक छुपेगा. यहां देखें वीडियो- 

कामरा ने कहा था- नहीं मांगूंगा माफी

इस पूरी विवाद को लेकर कुणाल कामरा ने कहा था कि वो माफी नहीं मांगेंगे और जब तक ये विवाद चलेगा तब तक छुपूंगा भी नहीं. यह विवाद तब ज्यादा बढ़ गया जब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाएं होनी चाहिए.

India Daily