menu-icon
India Daily

कुणाल कामरा को मिल रही 'आतंकी फंडिंग': शिवसेना कार्यकर्ता का सनसनीखेज दावा

कनाल ने कहा कि वह यूट्यूब ऑफिस जाकर कुणाल कामरा के यूट्यूब चैनल को डिमोनेटाइज करने का अनुरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होना कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Kunal Kamra is getting terrorist funding Shiv Sena worker Rahool Kanal sensational claim

शिवसेना कार्यकर्ता राहुल कनाल, जिन्हें स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित टिप्पणियों को लेकर द हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, ने अब एक चौंकाने वाला दावा किया है. कनाल का कहना है कि उनके पास सबूत हैं कि कुणाल कामरा को सरकार विरोधी सामग्री को बढ़ावा देने के लिए "आतंकी फंडिंग" मिल रही है.

कुणाल के यूट्यूब चैनल को बंद करने की मांग करेंगे

राहुल कनाल ने एक्स पर लिखा, "हमारे सम्मानित प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री, मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों के खिलाफ बोलो, हमारी अर्थव्यवस्था को बदनाम करो... दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होना कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा. इसलिए कुणाल कामरा जैसे कठपुतलियों को आतंकी फंडिंग से समर्थन दो और देश व राज्य की अखंडता और कानून-व्यवस्था को नुकसान पहुंचाओ." उन्होंने यह भी कहा कि वह कुणाल कामरा के यूट्यूब चैनल को बंद करने और उसकी कमाई रोकने की मांग करेंगे.

कुणाल कामरा का यूट्यूब चैनल डिमोनेटाइज हो
कनाल ने दावा किया कि वह खार पुलिस स्टेशन में सुबह 11 बजे सबूत पेश करेंगे, जहां अपराध दर्ज किया गया था. इसके बाद वह यूट्यूब कार्यालय जाकर भी यह जानकारी साझा करेंगे. उन्होंने लिखा, "मुंबई पुलिस से अनुरोध: 1) कुणाल कामरा का यूट्यूब चैनल डिमोनेटाइज हो, कोई वित्तीय लेनदेन न हो सके 2) हमारे सम्मानित पीएम और अन्य के खिलाफ वीडियो के बाद मिले 300 से अधिक पेमेंट स्क्रीनशॉट साझा करूंगा 3) ऐसे खातों की जांच जरूरी है, कनाडाई खाते और खालिस्तानी पैसा इसमें शामिल है."

पुलिस और यूट्यूब से कार्रवाई की मांग
एक अन्य पोस्ट में कनाल ने कहा, "12 बजे खार पुलिस स्टेशन पर मिलते हैं... मुंबई पुलिस से अनुरोध है कि इस जानकारी की जांच करे और कार्रवाई करे  @YouTube को भी पत्र दिया जाएगा  24 घंटे में कार्रवाई करने के लिए यूट्यूब को!!! जय हिंद!!! जय महाराष्ट्र!!!" उनका कहना है कि वह इस मामले में ठोस कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.