शिवसेना कार्यकर्ता राहुल कनाल, जिन्हें स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित टिप्पणियों को लेकर द हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, ने अब एक चौंकाने वाला दावा किया है. कनाल का कहना है कि उनके पास सबूत हैं कि कुणाल कामरा को सरकार विरोधी सामग्री को बढ़ावा देने के लिए "आतंकी फंडिंग" मिल रही है.
कुणाल के यूट्यूब चैनल को बंद करने की मांग करेंगे
कुणाल कामरा का यूट्यूब चैनल डिमोनेटाइज हो
कनाल ने दावा किया कि वह खार पुलिस स्टेशन में सुबह 11 बजे सबूत पेश करेंगे, जहां अपराध दर्ज किया गया था. इसके बाद वह यूट्यूब कार्यालय जाकर भी यह जानकारी साझा करेंगे. उन्होंने लिखा, "मुंबई पुलिस से अनुरोध: 1) कुणाल कामरा का यूट्यूब चैनल डिमोनेटाइज हो, कोई वित्तीय लेनदेन न हो सके 2) हमारे सम्मानित पीएम और अन्य के खिलाफ वीडियो के बाद मिले 300 से अधिक पेमेंट स्क्रीनशॉट साझा करूंगा 3) ऐसे खातों की जांच जरूरी है, कनाडाई खाते और खालिस्तानी पैसा इसमें शामिल है."
पुलिस और यूट्यूब से कार्रवाई की मांग
एक अन्य पोस्ट में कनाल ने कहा, "12 बजे खार पुलिस स्टेशन पर मिलते हैं... मुंबई पुलिस से अनुरोध है कि इस जानकारी की जांच करे और कार्रवाई करे @YouTube को भी पत्र दिया जाएगा 24 घंटे में कार्रवाई करने के लिए यूट्यूब को!!! जय हिंद!!! जय महाराष्ट्र!!!" उनका कहना है कि वह इस मामले में ठोस कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.