Kunal Kamra Moves Bombay HC: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने हालिया शो 'नया भारत' में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के बाद कानूनी कदम उठाया है. कामरा ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें उनके खिलाफ दर्ज की गई FIR को रद्द करने की मांग की गई है. इस शो के दौरान उन्होंने शिंदे को 'देशद्रोही' कहा, जिसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हुई.
कुणाल कामरा ने अपनी याचिका में कहा है कि उनके खिलाफ दर्ज शिकायतें उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन करती हैं. उन्होंने तर्क दिया कि यह कार्रवाई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, किसी भी पेशे या काम को चुनने के अधिकार और संविधान के तहत जीवन व व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार पर हमला है.
कामरा ने अपने कॉमेडी शो में एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने को नए अंदाज में पेश किया. इस बदले गाने में उन्होंने शिंदे को 'गद्दार' कहकर पुकारा. यह शो बाद में यूट्यूब पर अपलोड किया गया, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया. शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने इसकी शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर मुंबई पुलिस ने कामरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(1)(बी) (सार्वजनिक शरारत के लिए बयान) और 356(2) (मानहानि) के तहत एफआईआर दर्ज की.
Comedian Kunal Kamra has filed a petition to quash the FIR against him by the Mumbai Police.
— ANI (@ANI) April 7, 2025
Kunal Kamra has sought the quashing of FIR against him on the basis of the fundamental right of freedom of expression and right to life under articles 19 and 21 of the Indian… pic.twitter.com/0EQED6dcQL
इससे पहले मार्च में, कुणाल कामरा ने मद्रास हाईकोर्ट से इस मामले में अंतरिम अग्रिम जमानत हासिल की थी. इस वक्त तमिलनाडु में रह रहे कामरा ने सोशल मीडिया पर अपनी लोकेशन साझा की थी और बताया था कि वह इस राज्य के स्थायी निवासी भी हैं. हालांकि, मुंबई पुलिस के तीन बार समन जारी किए जाने के बावजूद, वह पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए.
कुणाल कामरा का यह मामला एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कानूनी सीमाओं के बीच टकराव को उजागर करता है. उनकी याचिका पर कोर्ट का फैसला न केवल उनके करियर, बल्कि भारत में कॉमेडियंस और कलाकारों के लिए एक मिसाल कायम कर सकता है. अब सभी की निगाहें बॉम्बे हाईकोर्ट पर टिकी हैं.