Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को म्यूजिक लेबल टी-सीरीज पर यूट्यूब पर उनके नए स्टैंड-अप पर कॉपीराइट स्ट्राइक भेजने का आरोप लगाया है. 23 मार्च को अपलोड किया गया 45 मिनट लंबा यह वीडियो महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कामरा की 'अपमानजनक टिप्पणी' को लेकर विवाद के केंद्र में है.
कुणाल कामरा ने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'नमस्ते @TSeries, कठपुतली बनना बंद करो. पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से उचित उपयोग के अंदक आते हैं. मैंने गाने के बोल या ओरिजिनल इंस्ट्रुमेंटल नहीं किया है. अगर आप इस वीडियो को हटाते हैं, तो हर कवर डांस/ गाने वीडियो को हटाया जा सकता है. निर्माता, कृपया इस पर ध्यान दें. वह आगे कहते हैं, 'भारत में हर मोनोपली माफिया से कम नहीं है, इसलिए कृपया इसे हटाए जाने से पहले इस विशेष कार्यक्रम को देखें/डाउनलोड करें. '