Kunal Kamra-Eknath Shinde Controversy: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद मुंबई की खार पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को समन जारी किया है. जांच के सिलसिले में उनकी उपस्थिति के लिए समन भेजा गया है. पुलिस के अनुसार मुताबिक, इस समय कुणाल कामरा महाराष्ट्र राज्य के बाहर हैं, इसलिए सुबह 11 बजे अपना बयान दर्ज कराने के लिए व्हाट्सएप पर समन भेजा गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते दिन पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपने जोक को लेकर ‘माफी नहीं मांगेंगे’, लेकिन वह कानून का पालन जरूर करेंगे. कुणाल कामरा ने कहा कि वह जांच में पुलिस अधिकारियों का सहयोग करेंगे लेकिन फिलहाल वह मुंबई में नहीं हैं. जानकारी के लिए बता दें, कुणाल कामरा तमिलनाडु में हैं जिसके कारण वह समन के लिए नहीं आ पाएंगे.
मुंबई पुलिस ने समन तब जारी किया जब स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर बयान जारी किया था कि वह माफी नहीं मांगेगे. बयान में उन्होंने कहा कि 'द हैबिटेट' में हुए तोड़फोड़ को लेकर कहा कि मनोरंजन स्थल केवल एक मंच है और वह मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है. न ही उसके पास इस बात पर कोई पावर या कंट्रोल है कि मैं क्या कहता या करता हूं. न ही कोई राजनीतिक दल. किसी कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी स्थल पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है जितना कि टमाटर ले जा रहे ट्रक को पलट देना, क्योंकि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया.'
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति और वहां के चुनावों का मजाक उड़ाते हुए शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अलग हुए गुटों के बारे में बोला था. उन्होंने कहा कि एक आदमी ने इस चलन की शुरुआत की और उस व्यक्ति के बारे बोलते हुए 'गद्दार' शब्द का यूज किया.