Kumar Vishwas Road Rage Incident: कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ कमांडो के बैच को बदल दिया गया है. CRPF की ओर से ये कार्रवाई दो दिन पूर्व में गाजियाबाद में हुई रोडरेज की घटना के बाद लिया गया है. दरअसल, 8 नवंबर को कुमार विश्वास एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलीगढ़ जा रहे थे. इस दौरान एक डॉक्टर ने यह आरोप लगाया था कि कुछ सशस्त्र कर्मियों पर उनसे मारपीट की है.
इस पूरे मामले में कुमार विश्वास की ओर से भी एक शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में यह जिक्र किया गया है कि उनके काफिले में एक कार घुस गई थी और उनके वाहनों को टक्कर मारने की कोशिश की गई. इस दौरान विरोध करने पर कार चालकों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया.
इस पूरे मामले में CRPF के महानिदेशक एस एल थाओसेन ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं. जिसमें बताया गया है कि घटना को लेकर प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि कमांडो द्वारा मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया. साथ ही यह भी बताया गया है कि घटना के सभी तथ्यों की जांच होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'CM नीतीश को खिलाया जा रहा विषैला खाना...', तीन लक्षण का जिक्र करते हुए मांझी ने ये क्या जता दिया अंदेशा?
दरअसल, कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थकों का समर्थन करने का आरोप लगाया था. इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से उन्हें सीआरपीएफ की Y Category की सुरक्षा प्रदान की गई थी.