मेरी पत्नी रो पड़ी, उस आदमी से कोई सहानभूति नहीं...केजरीवाल की हार पर कुमार विश्वास का रिएक्शन
नतीजे आने के बाद केजरीवाल के पुराने साथी रहे कुमार विश्वास का रिएक्शन सामने आया है. कुमार विश्वास ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कई ऐसी बातें कहीं हैं, जो शायद अरविंद केजरीवाल को चुभेंगी.
दिल्ली की जनता ने जनादेश दे दिया है. 27 साल के वनवास के बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी हो गई. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज चुनाव हार गए हैं. नतीजे आने के बाद केजरीवाल के पुराने साथी रहे कुमार विश्वास का रिएक्शन सामने आया है. कुमार विश्वास ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कई ऐसी बातें कहीं हैं, जो शायद अरविंद केजरीवाल को कड़वी लगेंगी.
बिना नाम लिए कुमार विश्वास ने कहा कि उस आदमी से मेरी कोई सहानभूति नहीं है. जिसने अपनी व्यक्तिगत महत्वकांक्षा के लिए अन्ना आंदोलन से निकले लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया. आज दिल्ली उससे आजद है. कुमार विश्वास ने कहा कि करोड़ों लोगों नौकरियां छोड़कर आए थे, दुश्मनियां ली थीं. उन सब की हत्या एक आत्ममुग्ध आदमी ने, चरित्रहीन आदमी ने अपनी निजी महत्वकांक्षाओं की पूर्ती के लिए की. उसको ईश्वरीय विधान से दंड मिला. खुशी इस बात की भी है कि न्याय हुआ.
पत्नी रो पड़ीं
मनीष सिसोदिया की हार पर कुमार विश्वास ने कहा कि 'जब हमें मनीष सिसोदिया के जंगपुरा से हारने की खबर मिली तो मेरी अराजनीतिक पत्नी रो पड़ीं. क्योंकि मनीष ने उसी से कहा था कि अभी तो है ताकत. मेरी पत्नी ने जवाब में कहा था कि भइया ताकत सदैव तो नहीं रहती. मैं उन्हें गीता भेजूंगा. मनीष सिसोदिय चुनाव हार गए हैं. मनीष सिसोदिया को बीजेपी के प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह ने हराया है.
चुनाव नतीजे
बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाते हुए नजर आ रही है, वहीं आप के लिए ये बड़ा झटका है. वो दिल्ली की सत्ता से 12 साल बाद बाहर होती नजर आ रही है. कांग्रेस का खाता खुलता हुआ नजर आ रहा है. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में बीजेपी 47 सीटें जीतती हुई दिख रही है, जो बहुमत के आंकड़े 36 से 11 सीटें अधिक हैं. वहीं आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर सिमटती दिख रही है. आपको पता है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था और चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 60.54 प्रतिशत वोट पड़े थे.