menu-icon
India Daily

NIT कालीकट में देर रात छात्र के निलंबन को लेकर बवाल

Kerala: एनआईटी कालीकट में देर रात एसफआई और केएसयू के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया. बीती 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का विरोध करने को लेकर एनआईटी कालीकट ने एक एफएसआई से जुड़े छात्र को निलंबित कर दिया था. जिसको लेकर यह बवाल हुआ है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
nit

हाइलाइट्स

  • KSU और SFI कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच में झड़प
  • राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर किया था विरोध

Kerala: गुरुवार देर रात एनआईटी कालीकट के निदेशक के खिलाफ एसएफआई और केएसयू के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें कार्यकर्ताओं को पुलिस के बीच झड़प भी हुई. जानकारी के मुताबिक बीती 22 जनवरी को अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का विरोध करने पर एनआईटी कालीकट के एक छात्र का सस्पेंड कर दिया गया था. यह छात्र एसएफआई कार्यकर्ता भी है. इसी के विरोध में गुरुवार देर रात एनआईटी कालीकट के निदेशक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में केएसयू और एसएफआई के कार्यकर्ता भी शामिल थे, जिनकी पुलिस से भी झड़प हो गई.