menu-icon
India Daily

'और नहीं झेल सकता', मां को भेजा वीडियो मैसेज फिर बिल्डिंग से कूदकर IT प्रोफेशनल ने दे दी जान, वर्कलोड से था परेशान

कक्कनाड की एक आईटी कंपनी में काम करने वाले युवक ने अपने फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक ने सुसाइड से पहले अपनी मां को एक वीडियो मैसेज भेजा था.

auth-image
Edited By: Garima Singh
it industry
Courtesy: x

IT work pressure: कोच्चि से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां एक शख्स ने अपने फ्लैट से कूदकर सुसाइड कर ली. खबरों के मुताबिक, युवक एक आईटी कंपनी में काम करता था. युवक पर काम का दबाव था.

थॉमस कंजीकुझी कक्कनाड की एक आईटी कंपनी में काम करते थे. आत्महत्या करने से पहले उन्होंने अपनी मां को एक वीडियो मैसेज भेजा था. इस मैसेज में थॉमस ने कहा, "वह अब काम के दबाव को और नहीं झेल सकते." 

वीडियो संदेश में छिपा दर्द

थॉमस ने अपनी मां को भेजे संदेश में काम के दबाव को आत्महत्या का कारण बताया. यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब कोच्चि की ही एक कंपनी के कर्मचारियों का वीडियो सुर्खियों में आया. वीडियो में निजी संस्थान में कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर बुरा बर्ताव दिखाया गया था. यहां टारगेट पूरा न कर पाने पर एक कर्मचारी को गर्दन में पट्टा डालकर कुत्ते की तरह घुटनों के बल रेंगने के लिए मजबूर किया गया. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हुई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई पर अब सवाल उठ रहे हैं.

वायरल वीडियो की सच्चाई

वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स ने खुलासा किया कि यह फुटेज नकली है. उन्होंने दावा किया, "यह वीडियो कई महीने पहले प्रबंधकों के बीच आंतरिक संघर्ष के दौरान फिल्माया गया था और इसे जानबूझकर छेड़छाड़ करके व्यक्तिगत बदला के तहत जारी किया गया था." इस खुलासे ने मामले को नया मोड़ दे दिया है.

काम का तनाव बना चुनौती

थॉमस की आत्महत्या ने आईटी क्षेत्र में कर्मचारियों पर बढ़ते मानसिक दबाव को उजागर किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे काम के घंटे और तनावपूर्ण माहौल युवा पेशेवरों के लिए गंभीर समस्या बन रहे हैं. इस घटना ने निजी कंपनियों में कामकाजी माहौल पर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थॉमस के वीडियो संदेश और वायरल फुटेज की सत्यता की पड़ताल की जा रही है.