Delhi Assembly Elections 2025

कोटा: मृत समझा जा रहा बदमाश जीवित निकला

माना जा रहा था कि पुलिस से घिर जाने के बाद उसने खुद को गोली मार ली थी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

social media

राजस्थान के कोटा में मृत माना जा रहा 24 वर्षीय एक व्यक्ति जीवित निकला है और अब भी वह फरार है . उसके बारे में माना जा रहा था कि पुलिस से घिर जाने के बाद उसने खुद को गोली मार ली थी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

ऐसा माना जा रहा है कि रुद्रेश उर्फ ​​आरडीएक्स ने रविवार को तब खुद को गोली मार ली थी, जब वह और उसके एक अन्य साथी नया नोहरा स्थित एक घर में छिपे हुए थे तथा पुलिस ने उन्हें घेर लिया था.

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) लोकेन्द्र पालीवाल ने बताया कि मृतक को शवगृह ले जाया गया, जहां सोमवार को उसके परिजनों ने उसकी पहचान प्रीतम गोस्वामी उर्फ ​​टीटी के रूप में की, जो एक अन्य कुख्यात अपराधी था.

डीएसपी ने बताया कि रुद्रेश ने सोमवार सुबह खुद अपने एक दोस्त को अपने जिंदा होने की जानकारी दी थी तथा उस दोस्त ने इस बात की जानकारी उसके परिवार वालों को दी.

पालीवाल के अनुसार ससीटीवी फुटेज के अनुसार पुलिस दल के पहुंचने के कुछ मिनट पहले ही रूद्रेश वहां से भाग गया था.

शव की पहचान उसके परिवार द्वारा रुद्रेश के रूप में गलत की गई थी, क्योंकि उसका चेहरा क्षत-विक्षत अवस्था में था तथा कमरे में रुद्रेश का कुछ सामान भी मिला था.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से तीन हथियार भी बरामद किए.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)