menu-icon
India Daily

मां से झगड़ा कर घर से भागी थी लड़की, ऑटोवाले ने घर पहुंचने के बहाने नाबालिग से किया रेप फिर हत्या

पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोलकाता के समीप न्यू टाउन में 14 वर्षीय एक किशोरी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या के सिलसिले में एक ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Kolkatas 14 year old girl
Courtesy: canva

पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोलकाता के समीप न्यू टाउन में 14 वर्षीय एक किशोरी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या के सिलसिले में एक ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने न्यू टाउन के कई इलाकों से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, जिनमें लड़की गौरांगनगर स्थित अपने घर तथा पास के केस्तापुर-बागुईहाटी इलाके में आती-जाती नजर आ रही थी. इसी फुटेज के आधार पर रविवार को 24 वर्षीय आरोपी सौमित्र रॉय उर्फ ​​राज को गिरफ्तार किया गया.

लिफ्ट देकर ले गया सुनसान जगह

पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे लड़की को भटकते हुए देखकर रॉय ने उसे लिफ्ट की पेशकश की और फिर उसे शहर के अलग-अलग इलाकों में घुमाया एवं आखिर में एक सुनसान जगह पर ले जाकर उससे कथित तौर पर बलात्कार किया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी हाल ही में उसी गौरांगनगर इलाके में रहने आया था, जहां आठवीं कक्षा की यह छात्रा रहती थी.

छात्रा का जीता विश्वास

अधिकारी के अनुसार रॉय ने छात्रा का विश्वास जीत लिया था. बृहस्पतिवार रात उसने छात्रा को उसके घर से करीब दो किलोमीटर दूर अकेले देखा और उसे घर पहुंचा देने की पेशकश की. अधिकारी ने बताया कि अन्य यात्रियों को विभिन्न स्थानों पर छोड़ने के बाद रॉय कथित तौर पर उसे एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने इस वारदात को अंजाम दिया. जब पुलिस अधिकारी से पूछा गया कि क्या इस अपराध में अन्य लोग भी शामिल हैं, तो उन्होंने कहा, ‘‘हम जांच कर रहे हैं और सभी कोण पर गौर कर रहे हैं.’’

मां से झगड़ कर निकली थी घर से

पुलिस के अनुसार, यह लड़की बृहस्पतिवार रात मां के साथ कहासुनी होने के बाद कथित रूप से घर से निकल गयी थी. शुक्रवार तड़के एक नहर के समीप उसका शव मिला और उसके शरीर पर जख्म के निशान थे.

आरोपी ने कबूला जुर्म

अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हम घटना से जुड़ी विभिन्न कड़ियों को जोड़ रहे हैं। आरोपी मूल रूप से नदिया जिले का रहने वाला है.’’