कर्ज के मर्ज ने दो भाइयों को अपनी ही पत्नियों का बना दिया कातिल? कोलकाता ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा
पुलिस ने कोलकाता के तांगरा इलाके में स्थित से महिलाओं की डेड बॉडी बरामद की थी. एक्सीडेंट के बाद दोनों भाइयों ने अपनी पत्नियों के बारे में जानकारी दी थी.
Kolkata Triple Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में तीन महिलाओं की हुई रहस्यमयी मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस को जानकारी लगी है कि जिस परिवार के तीन महिलाओं का मौत हुई थी वह कर्ज के बोझ में डूबा था. मोटे कर्ज में डूबे होने के बावजूद परिवार के सदस्यों की लाइफस्टाइल में कोई कमी नहीं आई थी. और कर्ज लेकर शान ओ शौकत करते-करते कर्ज का मर्ज इस कदर बड़ा कि दो भाइयों ने अपनी पत्नियों और एक बेटी को खत्म कर दिया. इतना ही नहीं वह अपने परिवार को मौत के घाट उतारने के बाद खुद जाने देने जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया.
पुलिस इस मामले की अभी जांच कर रही है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है इस हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पहले शुरुआती जांच में यह बात सामने आई थी कि तीनों महिलाओं ने सुसाइड किया है. लेकिन अब पुलिस के सूत्रों ने बताया कि महिलाओं ने सुसाइड नहीं किया था बल्कि उनकी हत्या की गई थी.
दोनों भाइयों को हिरासत में ले सकती है पुलिस
अभी दोनों पति और उनका बेटा अस्पताल में भर्ती है. इस मामले की जांच ने जो मोड़ लिया है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि पुलिस दोनों भाइयों को हिरासत में ले सकती है. दोनों भाइयों का नाम प्रसून डे और प्रणय डे हैं. उन पर 19 फरवरी की सुबह आत्महत्या की कोशिश करने से पहले अपनी पत्नियों और उनमें से एक की बेटी की हत्या करने का आरोप लग सकता है. क्योंकि पुलिस को उनपर संदेह हो रहा है.
जिन महिलाओं की हत्या की गई है उनका नाम रोमी डे और सुदेशना डे बताया जा रहा है. रोमी, प्रसून डे तो सुदेशना, प्रणय डे की पत्नी थी. वहीं, 14 वर्षीय नाबालिग प्रियंवदाप्रसून और रोमी बेटी थी.
सूत्रों ने बताया कि परिवार के कुछ करीबी सहयोगियों से जांच और पूछताछ में यह भी पता चला है कि परिवार पर बहुत ज्यादा कर्ज था. कर्ज के बावजूद यह परिवार अपनी लैविश लाइफस्टाइल नहीं छोड़ रहा था. और इसके चलते उन पर इतना कर्ज हो गया कि उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.