menu-icon
India Daily

कोलकाता रेप, मर्डर केस: दो बार गला घोंटकर हत्या, फिर रेप... ट्रेनी डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या-क्या?

कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ट्रेनी डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि आरोपी ने पहले महिला डॉक्टर की हत्या की और फिर उसके साथ बलात्कार किया. वारदात के दौरान ट्रेनी डॉक्टर अस्पताल के सेमिनार हॉल में अकेली सो रही थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kolkata RG Kar Medical College and Hospital
Courtesy: social media

कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रेप के बाद हत्या की शिकार ट्रेनी डॉक्टर की ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनी डॉक्टर की हत्या गला दबाकर की गई थी. इससे बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. ट्रेनी डॉक्टर की मौत सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई. इससे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की आशंका से इनकार किया गया था. कहा गया था कि रेप के बाद पीड़िता की हत्या की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेनी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट, आंख और मुंह से खून बह रहा था. चेहरे और नाखूनों पर भी चोटें आईं. उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ और होंठ पर चोट के निशान मिले थे. उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी थी.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हालात और सबूतों से पता चलता है कि आरोपी ने पहले महिला डॉक्टर की हत्या की और फिर उसके साथ बलात्कार किया. उन्होंने कहा कि इस बात के सबूत हैं कि डॉक्टर अस्पताल के सेमिनार हॉल में अकेली सो रही थी, जब आरोपी वहां पहुंचा. ट्रेनी डॉक्टर ने विरोध करने की कोशिश की, तब उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.

पुष्टि करने के लिए की लड़की मर चुकी है, दोबारा गला दबाया

पुलिस के मुताबिक, ये पुष्टि करने के लिए कि लड़की मर चुकी है, आरोपी ने फिर से उसका गला दबाया. आशंका है कि हत्या के बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पॉर्न वीडियो देखता था. वारदात को अंजाम देने से पहले उसने शराब पी थी. पूछताछ के दौरान आरोपी संजय रॉय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

ये भयावह घटना 8-9 अगस्त की रात की है जब कोलकाता के 'राधागोविंदा कर मेडिकल कॉलेज' से एक ट्रेनी डॉक्टर का शव बरामद हुआ था. डॉक्टर की उम्र 31 साल थी और वह तीन अन्य डॉक्टरों के साथ उस दिन रात की ड्यूटी पर थी. ट्रेनी डॉक्टर के अलावा उनके साथ दो डॉक्टर चेस्ट विभाग के थे. एक कर्मचारी अस्पताल के हाउस स्टाफ में से था. उस रात इन सभी डॉक्टरों और स्टाफ ने एक साथ खाना खाया था.

रात 2 बजे सेमिनार हॉल में सोने गए थी ट्रेनी डॉक्टर

खाना खाने के बाद ट्रेनी डॉक्टर रात करीब दो बजे अस्पताल के सेमिनार हॉल में सोने चली गयी. तभी पीछे से आरोपी संजय रॉय सेमिनार हॉल में आया और पहले ट्रेनी डॉक्टर की बेरहमी से हत्या की और फिर उसके साथ रेप किया. घटना के दिन आरोपी अस्पताल के पीछे बैठकर शराब पी रहा था और अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देख रहा था. 

आरोपी को सुबह 4:45 बजे सेमिनार हॉल से बाहर निकलते देखा गया. अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की. पुलिस को जो सबूत मिले, जिससे पता चला कि आरोपी ने घटनास्थल से खून के धब्बे धोने की कोशिश की थी. घर लौटने के बाद अपने कपड़े भी धोए थे. आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम पहुंची कोलकाता

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की टीम एक पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर के बलात्कार-हत्या के सिलसिले में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंची. वहीं, दिल्ली में डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने आरएमएल अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया और 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी (पीजीटी) डॉक्टर के यौन उत्पीड़न और हत्या की सीबीआई जांच की मांग की. 

कोलकाता रेप एंड मर्डर केस को लेकर देशभर में उबाल

आरजी कर अस्पताल में हुई नृशंस घटना के खिलाफ देश भर में उबाल है. विरोध की लहर प्रदेश के अलावा पूरे देश में फैल गई है. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने मंगलवार, 13 अगस्त से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन और ओपीडी और वैकल्पिक सेवाओं को बंद करने का आह्वान किया है. 

कोलकाता की डॉक्टर दीक्षा बजाज के मुताबिक, डॉक्टर अपने घर से ज़्यादा समय अस्पताल में बिताते हैं. यह हमारा दूसरा घर है. अगर हम यहां सुरक्षित नहीं हैं, तो कहाँ सुरक्षित रहेंगे? हम अपनी सुरक्षा की मांग करते हैं और कुछ नहीं. हम मरीज़ों की सेवा कर रहे हैं, लेकिन हमारी सुरक्षा भी ज़रूरी है...अगर हम सुरक्षित नहीं हैं, तो हम अपना काम कैसे करेंगे? हमें न्याय चाहिए. न्याय मिलने के बाद हम अपनी हड़ताल वापस ले लेंगे.

एक अन्य डॉक्टर अक्षय डोंगरदिवे ने कहा कि निर्भया कांड के बाद ये एक बड़ा बलात्कार-हत्या का मामला है. यह हम सभी को शर्मसार करता है...हम देशव्यापी विरोध में शामिल हुए हैं. महाराष्ट्र के सभी सरकारी अस्पतालों के सभी रेजिडेंट डॉक्टर आज अपनी सेवाएं बंद कर रहे हैं.

आपातकालीन सेवाएं अभी भी चालू हैं, मरीज़ों को कोई परेशानी नहीं हो रही है. हम अपनी बहन के लिए न्याय की मांग करते हैं, जिसके साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकार और केंद्र से अनुरोध करते हैं कि वे हस्तक्षेप करें और जल्द से जल्द सीबीआई जांच का आदेश दें...आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टरों की सभी मांगें पूरी की जानी चाहिए. 

मुंबई के नायर अस्पताल के डॉक्टर, मेडिकल स्टूडेंट भी कर रहे विरोध

मुंबई के नायर अस्पताल में डॉक्टर और मेडिकल छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. नागपुर में डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल नागपुर (GMCH) के OPD के सामने विरोध प्रदर्शन किया. FAIMA (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) ने 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी (PGT) डॉक्टर के साथ हुए यौन उत्पीड़न और हत्या के विरोध में आज, 13 अगस्त से पूरे देश में ओपीडी सेवाओं को बंद करने का आह्वान किया है.

उधर, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में OPD के बाहर मौजूद मरीज शेख शहजाद ने कहा कि हमें अभी तक कुछ भी नहीं बताया गया है. मैंने यहां के सुरक्षा गार्ड से पूछा, लेकिन उसने कहा कि वह हमें कुछ भी बताने में असमर्थ है...हम यहां 2 घंटे से खड़े हैं. हमें कोई जानकारी नहीं है. प्रशासन हमें कुछ भी नहीं बता रहा है. हमसे अंदर जाने के लिए हमारा पर्चा मांगा जा रहा है. 

एक मरीज ने कहा कि हम यहां 2 घंटे से खड़े हैं. हमें नहीं पता कि अस्पताल खुला है या नहीं. किसी ने हमें कुछ नहीं बताया. वहीं, मृत ट्रेनी डॉक्टर के साथ डिनर करने वाले चार जूनियर डॉक्टरों को फिर से बुलाया गया है. कोलकाता पुलिस ने आज एचओडी, सहायक सुपरवाइजर, पुरुष-महिला नर्सों, ग्रुप-डी स्टाफ और सुरक्षा सदस्यों को भी कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में तलब किया.

टीएमसी नेता बोले- राज्य सरकार 'राज धर्म' का कर रही पालन

टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'राज धर्म' का पालन कर रही हैं. दीदी बंगाल की मां की तरह काम कर रही हैं. इस घटना से वे भी बेहद दुखी हैं...सीपीआई (एम) के शासन में ऐसी घटनाएं होती रहती थीं...बीजेपी के शासन में उन्नाव, हाथरस, प्रयागराज, गुजरात, बिलकिस, एमपी, मणिपुर ये सब एक के बाद एक हुआ. बंगाल में ऐसा नहीं होना चाहिए था, लेकिन हुआ. यह एक सामाजिक अपराध है.

कुणाल घोष ने कहा कि सीएम ने पहले दिन कहा कि जरूरत पड़ने पर केस सीबीआई को सौंपा जाएगा...पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने यह भी कहा कि केस फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलेगा और वे उसे फांसी की सजा दिलाने की कोशिश करेंगे...ममता बनर्जी ने पुलिस को रविवार तक का समय दिया है...अगर कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है, तो केस सीबीआई को सौंप दिया जाएगा. 

बीएमसी के डॉक्टर भी पड़ताल पर गए

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई घटना पर बीएमसी एमएआरडी के महासचिव डॉक्टर अक्षय डोंगरदिवे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि घटना के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, इसके लिए हमारा राष्ट्रीय अभियान शुरू हो गया है. यह अभियान सभी राज्यों में चल रहा है. महाराष्ट्र ने सुबह 9 बजे से हड़ताल का आह्वान किया है, महाराष्ट्र के सभी डॉक्टर सुबह 9 बजे से हड़ताल पर जा रहे हैं और BMC के डॉक्टर भी हड़ताल पर जा रहे हैं. पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए, मामले की CBI जांच होनी चाहिए और परिवार को मुआवज़ा मिलना चाहिए.

डॉक्टर अक्षय डोंगरदिवे ने कहा कि हमारी मांग है कि न्याय होना चाहिए... हमने महाराष्ट्र के सभी अस्पतालों में गैर-आपातकालीन सेवाएं बंद कर दी हैं, आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा... हम सिर्फ न्याय चाहते हैं.

केंद्रीय मंत्री बोले- जल्द सीबीआई को सौंपना चाहिए जांच

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि मुख्यमंत्री इसमें देरी कर रही हैं - अगर वह इस मामले में सीबीआई जांच करवाना चाहती हैं, तो उन्हें जल्द ही इसे सौंप देना चाहिए क्योंकि ऐसे मामलों में सबूत कई दिनों तक नहीं टिकते.

उधर, भारतीय मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है. IMA ने पश्चिम बंगाल राज्य सरकार से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा मिले. साथ ही अपराध को बढ़ावा देने वाली परिस्थितियों की विस्तृत जांच होनी चाहिए. इसके अलावा, कार्यस्थल पर डॉक्टरों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं.

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना पर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कलकत्ता में हमारी डॉक्टर बेटी के साथ बलात्कार होने पर राहुल गांधी चुप रहते हैं. यह सब सरकारी संरक्षण में होता है. जांच चल रही है, अगर ममता बनर्जी में थोड़ी भी नैतिकता है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. ये सारी घटनाएं सरकार के समर्थन से होती रहती हैं.