कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रेप के बाद हत्या की शिकार ट्रेनी डॉक्टर की ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनी डॉक्टर की हत्या गला दबाकर की गई थी. इससे बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. ट्रेनी डॉक्टर की मौत सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई. इससे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की आशंका से इनकार किया गया था. कहा गया था कि रेप के बाद पीड़िता की हत्या की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेनी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट, आंख और मुंह से खून बह रहा था. चेहरे और नाखूनों पर भी चोटें आईं. उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ और होंठ पर चोट के निशान मिले थे. उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी थी.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हालात और सबूतों से पता चलता है कि आरोपी ने पहले महिला डॉक्टर की हत्या की और फिर उसके साथ बलात्कार किया. उन्होंने कहा कि इस बात के सबूत हैं कि डॉक्टर अस्पताल के सेमिनार हॉल में अकेली सो रही थी, जब आरोपी वहां पहुंचा. ट्रेनी डॉक्टर ने विरोध करने की कोशिश की, तब उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.
पुलिस के मुताबिक, ये पुष्टि करने के लिए कि लड़की मर चुकी है, आरोपी ने फिर से उसका गला दबाया. आशंका है कि हत्या के बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पॉर्न वीडियो देखता था. वारदात को अंजाम देने से पहले उसने शराब पी थी. पूछताछ के दौरान आरोपी संजय रॉय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
ये भयावह घटना 8-9 अगस्त की रात की है जब कोलकाता के 'राधागोविंदा कर मेडिकल कॉलेज' से एक ट्रेनी डॉक्टर का शव बरामद हुआ था. डॉक्टर की उम्र 31 साल थी और वह तीन अन्य डॉक्टरों के साथ उस दिन रात की ड्यूटी पर थी. ट्रेनी डॉक्टर के अलावा उनके साथ दो डॉक्टर चेस्ट विभाग के थे. एक कर्मचारी अस्पताल के हाउस स्टाफ में से था. उस रात इन सभी डॉक्टरों और स्टाफ ने एक साथ खाना खाया था.
खाना खाने के बाद ट्रेनी डॉक्टर रात करीब दो बजे अस्पताल के सेमिनार हॉल में सोने चली गयी. तभी पीछे से आरोपी संजय रॉय सेमिनार हॉल में आया और पहले ट्रेनी डॉक्टर की बेरहमी से हत्या की और फिर उसके साथ रेप किया. घटना के दिन आरोपी अस्पताल के पीछे बैठकर शराब पी रहा था और अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देख रहा था.
आरोपी को सुबह 4:45 बजे सेमिनार हॉल से बाहर निकलते देखा गया. अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की. पुलिस को जो सबूत मिले, जिससे पता चला कि आरोपी ने घटनास्थल से खून के धब्बे धोने की कोशिश की थी. घर लौटने के बाद अपने कपड़े भी धोए थे. आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
#WATCH | West Bengal | Team of Delhi National Commission for Women (NCW) arrives at RG Kar Medical College and Hospital in Kolkata, in connection with the rape-murder of a PG trainee woman doctor pic.twitter.com/JjWlDwWwOa
— ANI (@ANI) August 13, 2024
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की टीम एक पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर के बलात्कार-हत्या के सिलसिले में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंची. वहीं, दिल्ली में डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने आरएमएल अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया और 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी (पीजीटी) डॉक्टर के यौन उत्पीड़न और हत्या की सीबीआई जांच की मांग की.
आरजी कर अस्पताल में हुई नृशंस घटना के खिलाफ देश भर में उबाल है. विरोध की लहर प्रदेश के अलावा पूरे देश में फैल गई है. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने मंगलवार, 13 अगस्त से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन और ओपीडी और वैकल्पिक सेवाओं को बंद करने का आह्वान किया है.
#WATCH | Dr Diksha Bajaj says, "...Doctors spend more time in hospitals than they do at their home. This is our second home. If we are not safe here, where will be safe? We demand our safety and nothing else. We are serving the patients but our safety is important too...If we are… pic.twitter.com/BUjhPA2ACp
— ANI (@ANI) August 13, 2024
कोलकाता की डॉक्टर दीक्षा बजाज के मुताबिक, डॉक्टर अपने घर से ज़्यादा समय अस्पताल में बिताते हैं. यह हमारा दूसरा घर है. अगर हम यहां सुरक्षित नहीं हैं, तो कहाँ सुरक्षित रहेंगे? हम अपनी सुरक्षा की मांग करते हैं और कुछ नहीं. हम मरीज़ों की सेवा कर रहे हैं, लेकिन हमारी सुरक्षा भी ज़रूरी है...अगर हम सुरक्षित नहीं हैं, तो हम अपना काम कैसे करेंगे? हमें न्याय चाहिए. न्याय मिलने के बाद हम अपनी हड़ताल वापस ले लेंगे.
एक अन्य डॉक्टर अक्षय डोंगरदिवे ने कहा कि निर्भया कांड के बाद ये एक बड़ा बलात्कार-हत्या का मामला है. यह हम सभी को शर्मसार करता है...हम देशव्यापी विरोध में शामिल हुए हैं. महाराष्ट्र के सभी सरकारी अस्पतालों के सभी रेजिडेंट डॉक्टर आज अपनी सेवाएं बंद कर रहे हैं.
#WATCH | Dr Akshay Dongardive says, "...This is a major rape-murder case after the Nirbhaya incident. It puts us all to shame...We have joined in the nationwide protest. All resident doctors across all government hospitals in Maharashtra are observing suspension of services… pic.twitter.com/yOK6NFcFDk
— ANI (@ANI) August 13, 2024
आपातकालीन सेवाएं अभी भी चालू हैं, मरीज़ों को कोई परेशानी नहीं हो रही है. हम अपनी बहन के लिए न्याय की मांग करते हैं, जिसके साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकार और केंद्र से अनुरोध करते हैं कि वे हस्तक्षेप करें और जल्द से जल्द सीबीआई जांच का आदेश दें...आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टरों की सभी मांगें पूरी की जानी चाहिए.
मुंबई के नायर अस्पताल में डॉक्टर और मेडिकल छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. नागपुर में डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल नागपुर (GMCH) के OPD के सामने विरोध प्रदर्शन किया. FAIMA (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) ने 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी (PGT) डॉक्टर के साथ हुए यौन उत्पीड़न और हत्या के विरोध में आज, 13 अगस्त से पूरे देश में ओपीडी सेवाओं को बंद करने का आह्वान किया है.
#WATCH | Maharashtra: Doctors and medical students protest at Nair Hospital in Mumbai.
— ANI (@ANI) August 13, 2024
FAIMA (Federation of All India Medical Association) calls for a nationwide shutdown of OPD services from today, August 13, as a protest against the sexual assault and murder of a woman… pic.twitter.com/nS5SxD89qB
उधर, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में OPD के बाहर मौजूद मरीज शेख शहजाद ने कहा कि हमें अभी तक कुछ भी नहीं बताया गया है. मैंने यहां के सुरक्षा गार्ड से पूछा, लेकिन उसने कहा कि वह हमें कुछ भी बताने में असमर्थ है...हम यहां 2 घंटे से खड़े हैं. हमें कोई जानकारी नहीं है. प्रशासन हमें कुछ भी नहीं बता रहा है. हमसे अंदर जाने के लिए हमारा पर्चा मांगा जा रहा है.
एक मरीज ने कहा कि हम यहां 2 घंटे से खड़े हैं. हमें नहीं पता कि अस्पताल खुला है या नहीं. किसी ने हमें कुछ नहीं बताया. वहीं, मृत ट्रेनी डॉक्टर के साथ डिनर करने वाले चार जूनियर डॉक्टरों को फिर से बुलाया गया है. कोलकाता पुलिस ने आज एचओडी, सहायक सुपरवाइजर, पुरुष-महिला नर्सों, ग्रुप-डी स्टाफ और सुरक्षा सदस्यों को भी कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में तलब किया.
#WATCH | West Bengal: Visuals from OPD (Outpatient Department) at RG Kar Medical College and Hospital in Kolkata as patients arrive for medical and health services.
— ANI (@ANI) August 13, 2024
FAIMA (Federation of All India Medical Association) calls for a nationwide shutdown of OPD services from today,… pic.twitter.com/fQfX7k4aVz
टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'राज धर्म' का पालन कर रही हैं. दीदी बंगाल की मां की तरह काम कर रही हैं. इस घटना से वे भी बेहद दुखी हैं...सीपीआई (एम) के शासन में ऐसी घटनाएं होती रहती थीं...बीजेपी के शासन में उन्नाव, हाथरस, प्रयागराज, गुजरात, बिलकिस, एमपी, मणिपुर ये सब एक के बाद एक हुआ. बंगाल में ऐसा नहीं होना चाहिए था, लेकिन हुआ. यह एक सामाजिक अपराध है.
कुणाल घोष ने कहा कि सीएम ने पहले दिन कहा कि जरूरत पड़ने पर केस सीबीआई को सौंपा जाएगा...पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने यह भी कहा कि केस फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलेगा और वे उसे फांसी की सजा दिलाने की कोशिश करेंगे...ममता बनर्जी ने पुलिस को रविवार तक का समय दिया है...अगर कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है, तो केस सीबीआई को सौंप दिया जाएगा.
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital incident | Kolkata, West Bengal: TMC leader Kunal Ghosh says, "... CM Mamata Banerjee is following the 'Raj Dharma'. Didi is acting like the mother of Bengal. She is also extremely sad because of this incident... Such incidents used to… pic.twitter.com/jYD2ZEtSsh
— ANI (@ANI) August 13, 2024
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई घटना पर बीएमसी एमएआरडी के महासचिव डॉक्टर अक्षय डोंगरदिवे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि घटना के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, इसके लिए हमारा राष्ट्रीय अभियान शुरू हो गया है. यह अभियान सभी राज्यों में चल रहा है. महाराष्ट्र ने सुबह 9 बजे से हड़ताल का आह्वान किया है, महाराष्ट्र के सभी डॉक्टर सुबह 9 बजे से हड़ताल पर जा रहे हैं और BMC के डॉक्टर भी हड़ताल पर जा रहे हैं. पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए, मामले की CBI जांच होनी चाहिए और परिवार को मुआवज़ा मिलना चाहिए.
#WATCH | Mumbai: On the incident at Kolkata's RG Kar Medical College and Hospital, BMC MARD General Secretary Dr Akshay Dongardive says, "...The culprits of the incident should be punished, our national campaign has started for this. This campaign is going on in all the states.… pic.twitter.com/pbyLBFtRyR
— ANI (@ANI) August 12, 2024
डॉक्टर अक्षय डोंगरदिवे ने कहा कि हमारी मांग है कि न्याय होना चाहिए... हमने महाराष्ट्र के सभी अस्पतालों में गैर-आपातकालीन सेवाएं बंद कर दी हैं, आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा... हम सिर्फ न्याय चाहते हैं.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि मुख्यमंत्री इसमें देरी कर रही हैं - अगर वह इस मामले में सीबीआई जांच करवाना चाहती हैं, तो उन्हें जल्द ही इसे सौंप देना चाहिए क्योंकि ऐसे मामलों में सबूत कई दिनों तक नहीं टिकते.
#WATCH | On RG Kar Medical College and Hospital incident, Union Minister Sukanta Majumdar says, "The CM is delaying it - if she wants to have a CBI inquiry in this matter, she should hand it over soon as proofs in such cases do not remain for many days." (12/08) pic.twitter.com/QLBVx0nQh2
— ANI (@ANI) August 12, 2024
उधर, भारतीय मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है. IMA ने पश्चिम बंगाल राज्य सरकार से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा मिले. साथ ही अपराध को बढ़ावा देने वाली परिस्थितियों की विस्तृत जांच होनी चाहिए. इसके अलावा, कार्यस्थल पर डॉक्टरों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं.
The Federation of All India Medical Association (FAIMA) calls for a nationwide shutdown of OPD services from August 13, as a protest against the sexual assault and murder of a woman post-graduate trainee (PGT) doctor at Kolkata's RG Kar Medical College and Hospital, on August 9. pic.twitter.com/kfJBY3Rkn3
— ANI (@ANI) August 12, 2024
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना पर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कलकत्ता में हमारी डॉक्टर बेटी के साथ बलात्कार होने पर राहुल गांधी चुप रहते हैं. यह सब सरकारी संरक्षण में होता है. जांच चल रही है, अगर ममता बनर्जी में थोड़ी भी नैतिकता है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. ये सारी घटनाएं सरकार के समर्थन से होती रहती हैं.