menu-icon
India Daily

कोलकाता रेप-मर्डर केस; लापता नहीं... CBI की मदद कर रहे थे 18 डॉक्टर और नर्स

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के 18 स्वास्थ्यकर्मी, जिन पर ट्रेनी डॉक्टर की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर 'लापता' होने का आरोप था, वास्तव में वे पुलिस और सीबीआई की जांच में मदद कर रहे थे. उनके बयान कई बार दर्ज किए गए हैं. इस मामले में इन कर्मचारियों की ओर से दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल हैं, जिनमें पॉलीग्राफ़ टेस्ट के लिए चार डॉक्टर भी शामिल हैं, जो उन्हें मुख्य गवाह बनाते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kolkata RG Kar hospital horror
Courtesy: social media

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के 18 डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी, जिन्हें 9 अगस्त से ही सोशल मीडिया पर 'लापता' बताकर बदनाम किया जा रहा था, वे वास्तव में कोलकाता पुलिस और सीबीआई टीम की जांच में मदद कर रहे थे. सोशल मीडिया पर आरोप लगाया जा रहा था कि ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के बाद से ही ये 18 स्वास्थ्यकर्मी लापता हैं.  वास्तव में वे कोलकाता पुलिस और सीबीआई दोनों की जांच में मदद कर रहे थे और घटनाओं के सिलसिलेवार तार जोड़ने में उनकी मदद कर रहे थे. ऑनलाइन दावा किए जाने के विपरीत, ये 18 स्वास्थ्यकर्मी कई बार जांचकर्ताओं के सामने पेश हुए और उनके बयान दर्ज किए गए.

एक अधिकारी ने बताया कि उनमें से 11 स्वास्थ्यकर्मियों से कई बार पूछताछ की गई. इनमें पीड़िता के चार सहकर्मी डॉक्टर भी शामिल हैं, जो वारदात की रात ट्रेनी डॉक्टर के साथ ड्यूटी पर थे. इनके बारे में माना जा रहा है कि वे मामले के तथ्यों और परिस्थितियों से परिचित हैं. 18 'लापता' स्वास्थ्यकर्मियों में से कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने आखिरी बार ट्रेनी डॉक्टर को जिंदा देखा था.

18 स्वास्थ्यकर्मियों को लेकर सीबीआई ने क्या कहा?

सीबीआई ने कहा कि वे सभी अब केस डायरी और जांच का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं, उनकी व्यक्तिगत भूमिकाओं की पुष्टि की जा रही है. कोलकाता पुलिस के साथ-साथ सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि उन सभी ने सहयोग किया और अब उनके बयानों की दूसरों के बयानों के साथ-साथ अन्य सबूतों से भी जांच की जा रही है. एक अधिकारी ने कहा कि उनमें से चार डॉक्टर पॉलीग्राफ टेस्ट में शामिल होंगे. 

सीजीओ कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को सीबीआई के कार्यालय के बाहर 'लापता' स्वास्थ्य कर्मियों में से एक के माता-पिता ने कहा कि भले ही मेरा बेटा जांचकर्ताओं से मिलता रहा, लेकिन उसकी तस्वीरें ऑनलाइन शेयर की गईं और उसे अपराधी करार दिया गया.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहले बताया था कि बांकुरा के एक शिक्षक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे को गलत तरीके से मंत्री के बेटे, कथित तौर पर एक संरक्षित अपराधी के रूप में पहचाना गया था. घटना के एक दिन बाद, रात की ड्यूटी पर ट्रेनी डॉक्टर के साथ मौजूद चार डॉक्टरों को जांच के लिए उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा गया था.

12 अगस्त को 12 डॉक्टरों और नर्सों से लंबी पूछताछ की गई. 13 अगस्त को, चेस्ट विभाग के एचओडी अरुणव दत्ता चौधरी और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट समेत सीनियर डॉक्टरों के बयान दर्ज किए गए. आठ जूनियर डॉक्टरों से फिर से पूछताछ की गई. कई डॉक्टरों को सीबीआई को रिपोर्ट करने के लिए भी कहा गया था.