menu-icon
India Daily

कोलकाता रेप-मर्डर केस: 'बेटी को आखिरी बार देखने के लिए पुलिस से मांगी भीख...', लाइट आउट प्रदर्शन में सड़क पर आई पश्चिम बंगाल

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या की घटना के विरोध के प्रतीक के रूप में लोगों ने रात 9 बजे अपनी लाइटें बंद कर दीं. इस दौरान मृतक डॉक्टर के पिता ने बलात्कार हत्या की घटना के बारे में मीडिया से बात की और कहा, 'उन्होंने (अस्पताल वालों)  मुझे बताया कि उसने आत्महत्या कर ली है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
kolkata rape murder case
Courtesy: Twitter

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में  महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. कोलकाता में इस घटना के विरोध में कल यानी बुधवार की देर शाम यहां एक अनूठा और शक्तिशाली प्रदर्शन देखने को मिला. यहां लोगों ने रात 9 बजे से 10 बजे तक एक घंटे के लिए अपने घरों की लाइट बंद कर दी और जलती हुई मोमबत्तियां लेकर सड़कों पर उतर आए.

पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टरों ने सभी लाइटें बंद करके और लाइट आउट विरोध के रूप में मोमबत्ती या दीया जलाने का आग्रह किया, विरोध कर रहे लोगों ने इस प्रदर्शन का नाम लाइट आउट रखा गया था.

लाइट आउट विरोध प्रदर्शन

कोलकाता के श्यामबाजार  फाइव-पॉइंट क्रॉसिंग, मौलाली, न्यू टाउन बिस्वा बांग्ला गेट, राशबिहारी क्रॉसिंग, बेहाला, गरिया, बल्लीगंज, हाजरा क्रॉसिंग और जादवपुर 8 बी बस स्टैंड सहित प्रमुख स्थलों पर विरोध प्रदर्शन किया गया.

पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने दिया समर्थन

इतना ही नहीं इस विरोध प्रदर्शन को पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने भी अपना समर्थन दिया और  कुछ देर के लिए राजभवन की लाइट भी बंद कर मोमबत्ती जलाई.वहीं इन लोगों के साथ सुकांत मजूमदार और अग्निमित्रा पाल सहित भाजपा नेताओं ने भी विरोध रैली के दौरान मोमबती हाथ में लेकर इस प्रदर्शन को सपोर्ट किया.

'पुलिस से उसे देखने की भीख मांगी...'

बता दें कि इस दौरान मृतक डॉक्टर के पिता ने बलात्कार हत्या की घटना के बारे में मीडिया से बात की और कहा, 'उन्होंने (अस्पताल वालों)  मुझे बताया कि उसने आत्महत्या कर ली है. हमें अपनी बेटी को देखने में 3 घंटे लग गए, हमने पुलिस से उसे देखने की भीख मांगी. उन्होंने आगे सवाल किया, 'पोस्टमार्टम करने में उन्हें देरी क्यों हुई? एफआईआर देरी से क्यों दर्ज की गई?'