कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. कोलकाता में इस घटना के विरोध में कल यानी बुधवार की देर शाम यहां एक अनूठा और शक्तिशाली प्रदर्शन देखने को मिला. यहां लोगों ने रात 9 बजे से 10 बजे तक एक घंटे के लिए अपने घरों की लाइट बंद कर दी और जलती हुई मोमबत्तियां लेकर सड़कों पर उतर आए.
कोलकाता के श्यामबाजार फाइव-पॉइंट क्रॉसिंग, मौलाली, न्यू टाउन बिस्वा बांग्ला गेट, राशबिहारी क्रॉसिंग, बेहाला, गरिया, बल्लीगंज, हाजरा क्रॉसिंग और जादवपुर 8 बी बस स्टैंड सहित प्रमुख स्थलों पर विरोध प्रदर्शन किया गया.
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रदर्शनकारियों ने बलात्कार-हत्या की घटना के विरोध के प्रतीक के रूप में अपनी लाइटें बंद कर दीं। pic.twitter.com/Xao6LQelDN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2024
इतना ही नहीं इस विरोध प्रदर्शन को पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने भी अपना समर्थन दिया और कुछ देर के लिए राजभवन की लाइट भी बंद कर मोमबत्ती जलाई.वहीं इन लोगों के साथ सुकांत मजूमदार और अग्निमित्रा पाल सहित भाजपा नेताओं ने भी विरोध रैली के दौरान मोमबती हाथ में लेकर इस प्रदर्शन को सपोर्ट किया.
#WATCH कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या की घटना के विरोध के प्रतीक के रूप में पश्चिम बंगाल राजभवन की लाइटें बंद कर दी गईं। pic.twitter.com/B5e1VMReXj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2024
बता दें कि इस दौरान मृतक डॉक्टर के पिता ने बलात्कार हत्या की घटना के बारे में मीडिया से बात की और कहा, 'उन्होंने (अस्पताल वालों) मुझे बताया कि उसने आत्महत्या कर ली है. हमें अपनी बेटी को देखने में 3 घंटे लग गए, हमने पुलिस से उसे देखने की भीख मांगी. उन्होंने आगे सवाल किया, 'पोस्टमार्टम करने में उन्हें देरी क्यों हुई? एफआईआर देरी से क्यों दर्ज की गई?'