कोलकाता कांड: उसी बिल्डिंग में तोड़फोड़, जहां हुआ रेप और मर्डर, भीड़ ने निकाला गुस्सा

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल के बाहर नाराज भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की है. हजारों की संख्या में भीड़ जुटी और प्रदर्शनकारियों ने उग्र होकर विरोध प्रदर्शन किया. जो उनके सामने आया तोड़ते चले गए. ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर पर प्रदर्शनकारियों में उबाल है. प्रदर्शनकारियों ने 'रिक्लेम द नाइट' विरोध प्रदर्शन के बड़ा हंगामा काटा.

Social Media
India Daily Live

पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या पर जनता में उबाल है. प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार देर रात 'रिक्लेम द नाइट' नाम से मार्च निकाला और सीधे आरजी कर हॉस्पिटल पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया. प्रदर्शनकारी अस्पताल के परिसर में घुसे और जमकर तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारी इस बात से नाराज थे कि अगर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर सुरक्षित नहीं हैं तो फिर कोलकाता में कौन सुरक्षित है. पश्चिम बंगाल में पुलिस और प्रशासन किसलिए हैं, अगर ऐसी दर्दनाक घटनाएं होती हैं.

प्रदर्शनकारी उस जगह पर भी पहुंच गए जहां ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या हुई थी. उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों के हाथ जो लगा, उन्होंने तोड़ डाला. गुरुवार देर रात 12.40 पर प्रदर्शनकारियों ने धावा बोला और हॉस्पिट में तोड़ फोड़ शुरू कर दी. हॉस्पिटल के बाहर पहले ही 9 अगस्त को हुए हादसे के बाद डॉक्टर हड़ताल पर ले गए थे. सोशल मीडिया का ये मूवमेंट बड़े स्तर पर फैल गया. 

इंसाफ की आस में बागी हो गई भीड़

स्वतंत्रता दिवस समारोह की रात में ही ऐसा प्रदर्शन हुआ, जिसकी उम्मीद नहीं थी. रिक्लेम द नाइट आंदोलन कब हिंसक हो गया पता नहीं चला. पूरे कोलकाता में प्रदर्शन हुए. इस प्रदर्शन में महिला, बच्चे-बूढ़े और बुजुर्ग भी शामिल हुए. नाराज प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोला और जमकर हंगामा काटा. कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

क्या बोल रही है कोलकाता पुलिस?

कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने कहा है कि हम रात 2 बजे मौके पर पहुंचे. सोशल मीडिया पर फैली अफवाह की वजह से ऐसा हंगामा हुआ है. शुरुआत में सिर्फ 40 लोग थे जिन्होंने हॉस्पिटल कैंपस में घुसकर तोड़ फोड़ की, पुलिस पर पथराव किया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं.

अब क्या करेगी कोलकाता पुलिस?

कोलकाता पुलिस ने कहा है हॉस्पिटल के बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैं, उन्हें स्थिति से निपटने के आदेश दिए गए हैं. इस रेप कांड पर बुरी तरह घिरी ममता बनर्जी सरकार की कार्यशैली में दखल देने वाले टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि जिन्होंने तोड़फोड़ की है, उन्हें बख्शा न जाए. सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा कि अगर यही रुख अस्पतालों की सुरक्षा पर रखते तो ऐसी वारदात ही न होती. उन्होंने कहा है कि 24 घंटे के अंदर ही एक्शन लिया जाए, भले ही वे किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हों.

हादसे के बाद लीपा-पोती में जुटी ममता सरकार

सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि ममता सरकार में कानून व्यवस्था बुरी तरह फेल है. अभिषेक बनर्जी ने सफाई में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लिखा, 'प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांगें उचित और न्याय संगत हैं. सरकार से यही उम्मीद करनी भी चाहिए. उनका संरक्षण अनिवार्य है.' 

क्या कह रही है बीजेपी?

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि ममता बनर्जी के गुंडों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की है. उन्होंने विरोध प्रदर्शन में अपने गुंडे भेजे और तोड़ फोड़ काईं. वे सोचती हैं वे ही दुनिया में सबसे होशियार हैं. दुनिया उनकी सच्चाई जान रही है. 

क्यों सुलगा है कोलकाता, भड़के हैं देशभर में डॉक्टर

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में एक पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान रेप और हत्या कर दी गई थी. ट्रेनी डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला था. हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में मिली लाश के बाद हंगामा भड़क हुआ था. इस अपराध को एक सिविल वॉलंटियर संजय राय ने अंजाम दिया था. कोलकाता हाई कोर्ट ने मंगलवार को केस की जांच पुलिस से सीबीआई को सौंपने के लिए कहा था. सीबीआई ने केस को हैंडओवर कर लिया है.