TMC सांसद ने छोड़ी पार्टी, संकट में 'ममता बनर्जी की 'साख', रोकने के लिए लगा रहीं गुहार

Kolkata Rape case: जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल सरकार की कमियां गिनवाई थीं. उन्होंने कहा था कि रेप केस के बाद यह सरकार कुछ बड़े कदम उठा सकती थी लेकिन ममता बनर्जी चुप्पी साधी रहीं. उन्हें पता है कि राज्य में भ्रष्टाचार हो रहा है, शिक्षामंत्री पर घूस के आरोप हैं लेकिन ममता बनर्जी आंखें बंद की हुई हैं. समझिए अब ममता बनर्जी उन्हें मनाने में क्यों लग गई हैं.

India Daily.
India Daily Live

Jawhar Sircar resignation row: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद जवाहर सरकार के इस्तीफे को लेकर ममता बनर्जी सरकार बुरी तरह फंस गए हैं. उनके अपने ही सांसद ने कोलकाता रेप केस पर हो रही सियासत को लेकर राज्य सरकार और ममता बनर्जी के सियासी रुख पर सवाल खड़े किए थे. रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य को बचाने की अपील की है. जवाहर सरकार, अपना इस्तीफा सौंपने दिल्ली जाने वाले हैं. वे राज्यसभा अध्यक्ष जगदीपन धनखड़ को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. वे 11 सितंबर को ही दिल्ली जाने वाले हैं. 

जवाहर सरकार ने अपने इस्तीफे में ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. अब ममता बनर्जी की आलोचना हुई तो पश्चिम बंगाल की सियासत में हड़कंप मच गया. ममता बनर्जी ने उन्हें तत्काल फोन किया और कहा कि आप इस्तीफे पर फिर से विचार कर लीजिए. जवाहर सरकार ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि कोलकाता रेप केस के बाद उन्हें उम्मीद थी कि ममता बनर्जी अपने पुराने अंदाज में इसे निपटाएंगे. 

क्यों जवाहर सरकार ने दिया था इस्तीफा?

जवाहर सरकार ने लिखा था, 'मुझे लगा कि आप पुरानी ममता बनर्जी की तरह आंदोलन में दखल देंगी लेकिन मैंने ऐसा नहीं देखा. डॉक्टरों का आंदोलन कुछ खास लोगों और भ्रष्ट लोगों के अनियंत्रित दबंग रवैये के खिलाफ है. सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा और विश्वास की कमी है.' सरकार की किरकिरी होने की वजह से ममता बनर्जी ने तत्काल उन्हें कॉल किया और मानाने की कोशिश की. 

जवाहर सरकार ने लिखा था, 'आरजी कर अस्पताल में हुई भयावह घटना के बाद बाद से मैं एक महीने तक पीड़ा में रहा हूं. मुझे उम्मीद थी कि ममता बनर्जी, पुराने अंदाज में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ उतर जाएंगी. ऐसा नहीं हुआ . सरकार अब जो भी कदम उठा रही है, वह कम है और देरी हो चुकी है.'

जवाहर सरकार ने कहा, 'अगर सरकार अनुचित प्रशासनिक कार्रवाई के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह बनाती तो सामान्य स्थिति जल्दी बहाल हो जाती. इस्तीफे के बाद मैं राजनीति से खुद को अलग कर रहा हूं.'

किस वजह से हो रही ममता बनर्जी की किरकिरी?

9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर की आरजीकर मेडिकल कॉलेज में रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप, संजय रॉय नाम के एक शख्स पर है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हादसे के बाद कोलकाता पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े हुए थे. हॉस्पिटल के प्रिसिंपल डॉ. संदीप घोष ने हत्या को आत्महत्या बताने की कोशिश की थी. पीड़ित परिवार, अपनी बेटी की लाश 3 घंटे तक नहीं देख पाया. इस केस में साक्ष्यों को तोड़ने-मरोड़ने के भी आरोप लगे. लाश मिलने के 14 घंटे बाद FIR दर्ज हुआ.