RG Kar College rape case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और रेप केस पर अब नया खुलासा हुआ है. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें चुप कराने के लिए पैसे ऑफर किए थे. बुधवार को पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि इस केस को बंद करने के लिए पुलिस जल्दबाजी कर रही थी और बेटी की लाश के सामने ही पैसे ऑफर कर रही थी कि मुंह मत खोलो.
पीड़ित परिवार ने यह भी कहा है कि कोलकाता पुलिस ने पैसे देकर मुंह बंद कराने की कोशिश भी की. पुलिस नहीं चाहती थी कि परिवार, बेटी के साथ हुए जुल्मों के बारे में शिकायत दे.
पीड़ित परिवार ने कहा, 'पुलिस शुरुआत से ही केस को दबाना चाहती थी. हमें लाश तक देखने की इजाजत नहीं थी. हमें पुलिस स्टेशन के बाहर इंतजार तक करना पड़ा है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दियागया था. बाद में जब पुलिस ने लाश सौंपी तो एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने हमें पैसे घूस में देने चाहे. हमने तत्काल मना कर दिया था.'
पीड़ित परिवार, इंसाफ की आस में बीते एक महीने से धरने पर है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के दूसरे डॉक्टर भी धरने पर हैं. 9 अगस्त को 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या हो गई थी. कोलकाता पुलिस ने अगले ही दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. संजय रॉय मुख्य आरोपी है. वह बिल्डिंग में घुसता नजर भी आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.
इस केस में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिसिंपल संदीप घोष और उनके सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता के साथ आरोपी ने ज्यादती की थी. उसे बुरी तरह से पीटा गया था और गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. कोलकाता हाई कोर्ट ने केस की जांच सुप्रीम कोर्ट को सैंप दी थी. इस केस के बाद डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर देशभर में डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं.