डॉक्टर मर्डर केस में कोलकाता पुलिस पर लगे आरोप कितने सच? खुद ही दिया जवाब
Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित तौर रेप और हत्या की जांच अब सीबीआई कर रही है. इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. कोलकाता पुलिस पर भी इस केस को लेकर कई आरोप लगे थे. अब कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने ऊपर लगे सभी आरोपों पर सफाई दी है.
Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले को लेकर कोलकाता पुलिस पर भी कई तरह के आरोप लग रहे है. अब अपने ऊपर लगे सभी आरोपों के जवाब खुद ही कोलकाता पुलिस ने दे दिए हैं.
कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके खुद के ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है. पुलिस ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है.
क्या पुलिस ने डॉक्टर के परिवार को फोन करके कही थी सुसाइड वाली बात?
कोलकाता पुलिस के ऊपर आरोप लगे कि उसने ट्रेनी डॉक्टर के परिवार वालों को फोन करके कहा थि कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है. इस एलिगेशन पर कोलाकात पुलिस ने सफाई देते हुए एक्स पर लिखा- "कोलकाता पुलिस द्वारा परिवार को संभावित आत्महत्या के बारे में सूचित करने की खबरें झूठी हैं. परिवार ने पुष्टि की है कि कोलकाता पुलिस की ओर से कॉल नहीं आया था."
क्या पुलिस ने किया अंतिम संस्कार?
वहीं, कोलकाता पुलिस के ऊपर ये भी आरोप लगा कि उन्होंने ट्रेनी डॉक्टर की डेड बॉडी का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार किया. इस सवालके जवाब में सफाई देते हुए कोलकाता पुलिस ने कहा कि कोलकाता पुलिस ने डेड बॉडी को क्रिमेट नहीं किया बल्कि डॉक्टर के परिवार वालों ने डेड बॉडी का अंतिम संस्कार किया.
हाई कोर्ट ने दिया था CBI को केस देने का आदेश
कोलकाता हाई कोर्ट ने बीते कल इस केस को तत्काल प्रभाव से सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए थे. हाई कोर्ट ने कोलकाता पुलिस को इस केस सें संबंधित डिटेल तुरंत ट्रांसफर करने के भी आदेश दिए थे. कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई के एक टीम कोलकाता पहुंच चुकी हैं.
सीबीआई ने दिल्ली से एक विशेष चिकित्सा और फोरेंसिक टीम भी भेजी है. ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर पाया गया था. इस केस में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
जारी है जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल
इस घटना के बाद से ही पूरे वेस्ट बंगाल की जूनियर डॉक्टर लगातार छठे दिन भी हड़ताल पर रहीं. ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए कथित तौर पर रेप और मर्डर को लेकर प्रोटेस्ट जारी है. विरोध के चलते चिकित्सा व्यवस्था पर प्रभाव पड़ा है.
आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टर महिला की मौत की मजिस्ट्रेट जांच और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने की मांग कर रहे हैं.
Also Read
- कौन हैं राहुल नवीन जो बने ईडी के फुल टाइम डायरेक्टर?
- 'बंगाल में बांग्लादेश जैसे दंगे कराना चाह रहे हैं', ममता बनर्जी ने डॉक्टर रेप-मर्डर मामले में बीजेपी-सीपीएम पर लगाया गंभीर आरोप
- बकरी चोरों को गांव वालों ने बनाया था बंधक, DCP अमित कुमार ने सिंघम अंदाज में सॉल्व किया मैटर तो सोशल मीडिया पर हुए वायरल