menu-icon
India Daily

कोलकाता: हत्या या आत्महत्या? उलझती जा रही महिलाओं के शव की गुत्थी

कोलकाता में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की संदिग्ध मौत का मामला उलझता जा रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गले पर कट और जहर दिए जाने के संकेत मिले हैं. पुलिस को हत्या-आत्महत्या की आशंका है. परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. पुलिस ने फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Kolkata Mystery Suicide

Kolkata Mystery Suicide: कोलकाता में एक दर्दनाक हादसा हुआ है और इसमें एक ही परिवार की तीन महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. इस हादसे ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है. शुरुआत में इसे सुसाइड माना जा रहा था लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने इस मामले को और पेचीदा बना दिया है.

कोलकाता पुलिस सूत्रों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस मामले को लेकर खुलासा हुआ है कि मृत महिलाओं के शरीर पर कई चोटों के निशान थे. वहीं, दो महिलाओं के गले पर गहरे कट पाए गए हैं. इसके चलते ज्यादा महिलाओं का ज्यादा खून बह गया और उनकी मौत हो गई. इसमें एक 14 वर्षीय बच्ची भी थी जिसके छाती, पैर, होंठ और सिर पर चोट के निशान थे. रिपोर्ट के अनुसार, उसे जहर भी दिया गया था.

क्या है हादसे के पीछे का कारण: 

इस घटना से पहले, इसी परिवार के दो पुरुष प्रणय और प्रसुन डे अपने बेटे प्रतीक के साथ एक कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. पुलिस के अनुसार, उन्होंने दावा किया कि उन्होंने आत्महत्या करने के लिए कार को जानबूझकर मेट्रो पिलर से भिड़ा दिया था. उन्होंने बताया कि घर की महिलाएं पहले ही आत्महत्या कर चुकी थीं.

मौत का पता कैसे चला?

कार दुर्घटना बुधवार सुबह 4 बजे क्रॉसिंग के पास ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाईपास पर हुई. जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो उन्हें टांगरा स्थित घर से तीनों महिलाओं के शव बरामद हुए. शव तीन अलग-अलग कमरों में पाए गए, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई. तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कराया गया. इस पूरे प्रोसेस को पुलिस की निगरानी में एक वीडियोग्राफर की मौजूदगी में पूरा किया गया. पुलिस ने मौके से फॉरेंसिक सबूत इकट्ठा किए हैं. फिलहाल इस मामले की चांज जारी है. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, परिवार का टैनरी बिजनेस था और यह पैसों की परेशानी से गुजर रहा था. यह मामला हत्या और आत्महत्या का संयुक्त मामला हो सकता है, लेकिन पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.