Kolkata Doctor Misdeed Murder Case: जज ने पूछा सवाल, तो कोर्ट में ही रोने लगा कोलकाता कांड का आरोपी संजय रॉय
कोलकाता कांड का मुख्य आरोपी उस वक्त कोर्ट में रोने लगा, जब जज ने उससे सवाल पूछा कि आखिर तुम पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत क्यों दे रहे हो? सीबीआई ने शुक्रवार को कोलकाता कांड के मुख्य आरोपी संजय रॉय को कोर्ट में पेश किया था. जहां से कोर्ट ने ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के आरोपी संजय रॉय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के रेप और मर्डर के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान जज के सामने रोने लगा. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने संजय रॉय को कोलकाता की अदालत में पेश किया था और मामले के आरोपियों और संदिग्धों के पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति मांगी थी.
झूठ पकड़ने का टेस्ट केवल अदालत और संदिग्ध की सहमति प्राप्त करने के बाद ही किया जा सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जब जज ने संजय रॉय से पूछा कि वो पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए क्यों सहमत हो रहा है, तो वो रोने लगा. आरोपी संजय रॉय ने कोर्ट को बताया कि उसने टेस्ट के लिए हामी भरी है, क्योंकि उसका मानना है कि वो निर्दोष है. उसने कहा कि मैंने कोई अपराध नहीं किया है. मुझे फंसाया जा रहा है. शायद ये टेस्ट साबित कर देगा कि मैं निर्दोष हूं.
कोर्ट ने दी पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत
आरोपी की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने संजय रॉय पर पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दे दी. साथ ही उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और मामले से जुड़े पांच अन्य लोगों पर पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति भी दे दी है. इन पांच लोगों में चार डॉक्टर शामिल हैं जिन्होंने घटना की रात मृतक डॉक्टर और रॉय के साथ डिनर किया था.
कोलकाता डॉक्टर बलात्कार-हत्या मामला
9 अगस्त को कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. ये अपराध देर रात चेस्ट डिपार्टमेंट के तीसरी मंजिल स्थित सेमिनार हॉल में हुआ और बाद में पुलिस ने बताया कि उसके शरीर पर कई घाव और चोट के निशान पाए गए.
संजय रॉय को अपराध के एक दिन बाद गिरफ़्तार किया गया था. उसे अपराध के अनुमानित समय के आसपास बिल्डिंग में घुसते हुए देखा गया था. उसका ब्लूटूथ हेडफ़ोन क्राइम स्पॉट के पास पाया गया था. संजय रॉय के मोबाइल फ़ोन पर कई अश्लील क्लिप भी कथित तौर पर पाई गई थीं.
इस वारदात के बाद मेडिकल छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. देश भर के अधिकांश सरकारी अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या के खिलाफ 11 दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया. परिणामस्वरूप ओपीडी, गैर-आपातकालीन सर्जरी, डायग्नोस्टिक्स समेत अन्य सेवाओं समेत सभी वैकल्पिक सेवाएं ठप हो गईं. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा डॉक्टरों से ऐसा करने का अनुरोध करने के बाद हड़ताल वापस ले ली गई.