Bengal News: पत्नी की हत्या की, घर का काम निपटाया, सुबह उठकर बच्चों को ब्रेकफास्ट कराया; फिर पुलिस से बोला- मैंने उसे मार डाला

Bengal News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हैरान करने वाला सामने आया है. एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. फिर रातभर आराम से सोया. सुबह उठकर बच्चों को स्कूल भेजने से पहले नाश्ता बनाया.

India Daily Live

Kolkata Crime News: कोलकाता में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वो तसल्ली से घर के अंदर ही मौजूद रहा. करीब 10 घंटे बाद उसने पुलिस को फोन कर वारदात की खुद जानकारी दी. इस दौरान आरोपी अपने बच्चों के साथ ऐसे रहा, मानों कुछ हुआ ही नहीं है. वारदात कोलकाता के बेहाला इलाके की है. जानकारी के बाद पुलिस ने 41 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

आरोपी की पहचान कार्तिक दास, जबकि उसकी पत्नी मृतका की पहचान 28 साल की समाप्ति के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक, कार्तिक ने बुधवार रात करीब 1 बजे अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर शव को ढक दिया. इसके बाद घर का काम निपटाया. रात को सोया. गुरुवार सुबह उठा, तो बच्चों को स्कूल भेजने से पहले उनके लिए नाश्ता बनाया और स्कूल भेज दिया. इसके बाद उसने डायल 100 पर कॉल कर वारदात की सूचना दी. 

पुलिस पहुंची तो शव के पास बैठा था आरोपी

पुलिस जब आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि वह अपनी पत्नी के शव के पास बैठा हुआ है. मामले की जांच पड़ताल के लिए घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस कर्मी के मुताबिक, आरोपी कार्तिक दास ने पुलिस को बताया कि वो महाबीरतला और न्यू अलीपुर के पास किराए के मकान में बच्चों और पत्नी के साथ रहता है. गुरुवार को उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. पुलिस की ओर से पूछताछ करने पर उसने फिर कहा कि उसने उसे मार डाला है.

बच्चों के कपड़े भी पैक किए, सास को भी बुलाया

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पुलिस को फोन करने के पहले बच्चों को स्कूल भेजा, फिर उनके कपड़े और सारा सामान पैक किया. फिर अपनी सास को फोन कर इसकी जानकारी दी. ये भी कहा कि बच्चों की छुट्टी के बाद वो उन्हें घर लेकर आए. पुलिस के मुताबिक, कार्तिक किराना और मीट की दुकान चलाता था. पड़ोसियों के मुताबिक, आरोपी का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर था. इसे लेकर अक्सर कार्तिक और उसकी पत्नी के बीच झगड़े होते रहते थे. 

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि बुधवार देर रात भी उनका झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर कार्तिक ने समाप्ति का गला घोंट दिया. पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद कार्तिक ने बच्चों से कहा कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए वो सो रही है.