Kolkata Car Accident: कोलकाता के ठाकुरपुकुर बाजार में रविवार की सुबह एक भयावह हादसा हुआ, जब एक कार काबू से बाहर होकर भीड़ में जा घुसी. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, कार में एक जानी मानी बंगाली डायरेक्टर और एक प्रोड्यूसर मौजूद थे. यह घटना साउथ कोलकाता के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक में हुई, जिसने आस पास के लोगों को हैरान कर दिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कार को बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर सिद्धांत दास उर्फ विकटो चला रहे थे, जबकि उनकी साथ श्रेया बसु मौजूद थीं. पुलिस ने पुष्टि की है कि दोनों शराब के नशे में थे.
सुबह करीब 9:30 बजे ठाकुरपुकुर बाजार में उनकी कार ने पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया. मौके पर मौजूद एक आदमी ने बताया, 'वाहन बिष्णुपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था. हादसे के बाद कार में केवल एक व्यक्ति दिखाई दिया.' घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने दोनों को घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई की. बाद में आज पास के लोगों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने श्रेया बसु को भीड़ से बचाकर उनके परिवार को सौंप दिया, जबकि सिद्धांत दास को गिरफ्तार कर लिया गया.
कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'डायमंड हार्बर रोड पर ठाकुरपुकुर बाजार के पास यह हादसा हुआ. कार ने कई पैदल यात्रियों को टक्कर मारी, जिससे छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चार घायलों को कस्तूरी नर्सिंग होम और दो को सी.एम.आर.आई. अस्पताल में भर्ती कराया गया.'
पुलिस ने अपराधी वाहन को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया. मामले की गहन जांच जारी है.